तापसी पन्नू ने कहा- 'परिवार को पड़ता है सोशल मीडिया ट्रोल्स से फर्क; मगर ये भी मेरे जीवन का एक हिस्सा'!

    तापसी ने कहा- 'परिवार को पड़ता है सोशल मीडिया ट्रोल्स से फर्क'

    तापसी पन्नू ने कहा- 'परिवार को पड़ता है सोशल मीडिया ट्रोल्स से फर्क; मगर ये भी मेरे जीवन का एक हिस्सा'!

    सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को करारा जवाब देने के लिए मशहूर तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू में सोशल मीडिया पर टारगेट किए जाने पर बात की है। तापसी ने कहा कि वो भले ऑनलाइन मिलने वाली नफरत को झेल जाना सीख चुकी हैं, लेकिन उनके परिवार को अभी भी बहुत फर्क पड़ता है। उन्होने कहा कि ये ट्रोल्स शायद इसलिए उन्हें चुप कराने की कोशिश करते हैं क्योंकि उनके पास ‘एक किस्म की ताकत और इंफ्लुएंस’ है। स्पॉटबॉय से बात करते हुए तापसी ने कहा कि जब वो इन ट्रोले को जवाब देती हैं तो ध्यान रखती हैं कि उनका आत्मसम्मान बना रहे और वो कभी भी ‘उनके स्तर जितना ना गिर जाएँ’।

    इस सोशल मीडिया नफरत का अपने परिवार पर असर बताते हुए तापसी ने कहा, ‘उन्हें इससे फर्क तो पड़ता ही है क्योंकि वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें इसकी आदत नहीं है। लेकिन ये मेरे जीवन का एक हिस्सा है और उन्हें इसकी आदत डालनी होगी। मैंने इस बारे में कई बार अपने परिवार से बात की है’। तापसी ने कहा कि सोशल मीडिया ट्रोल्स उन्हें उनकी रीच के कारण टारगेट करते हैं। उन्होने कहा, ‘कहीं न कहीं मेरी आवाज़ से फर्क पड़ता है। मुझे लगता है कि मेरे पास निश्चित ताकत और इंफ्लुएंस है। इसलिए वो मुझे चुप करा देना चाहते हैं। मैं इतनी जल्दी ट्रिगर नहीं होती हूँ। और कभी होती भी हूँ तो एक ट्रोल के लेवल जितना नहीं गिरती’। तापसी ने कहा कि ये उनमें और एक ट्रोल में एक बेसिक अंतर है।