लॉकडाउन इफेक्ट: तापसी पन्नू को लगता है उनकी सैलरी में होगी कटौती, थप्पड़ एक्ट्रेस हैं तैयार

    लॉकडाउन इफेक्ट: तापसी पन्नू को लगता है उनकी सैलरी में होगी कटौती

    लॉकडाउन इफेक्ट: तापसी पन्नू को लगता है उनकी सैलरी में होगी कटौती, थप्पड़ एक्ट्रेस हैं तैयार

    लॉकडाउन की वजह से हर एक चीज पर फर्क पड़ा है। फिल्म इंडस्ट्री भी अभी ठप हो रखी है। ऐसे में जो फिल्में बनकर तैयार हो गई हैं उनमें से कुछ ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं तो कुछ मेकर्स स्थिति के बदलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं जब दोबारा फिल्में शुरू होंगी तो कहा जा रहा है कि बजट में कटौती होगी। ऐसे में एक्टर्स की फीस में कटौती हो सकती हैं।

    तापसी पन्नू ने इस बारे में फिल्मफेयर के एक सेशन में बात करते हुए कहा, ''अभी तो क्योंकि कोई शूटिंग नहीं हो रही तो कोई सैलरी नहीं मिल रही और तैयार हूं आगे हमारी सैलरी में भी कटौती होगी।''

    उधर थियेटर्स चेन जैसे पीवीआर और आईनॉक्स भी फिल्म निर्माताओं से नाराजगी जता रहे हैं क्योंकि कुछ फिल्में डिजिटली रिलीज की जा रही हैं। इस पर तापसी कहती हैं, ''मुझे हैरानी नहीं है कि वो गुस्सा हैं। उनका गुस्सा जायज है लेकिन हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि समय का पहिया किस ओर घूमता है। जो कोई भी समय और परिस्थितियों के बीच एक रास्ता निकाल लेगा वो सफल होगा।'' तापसी ने आगे कहा कि थियेटर्स को बिजनेस से बाहर नहीं करना चाहिए।

    तापसी की भी कई फिल्में आने वाली हैं। वो रश्मि रॉकेट, शाबाश मीठू, हसीन दिलरुबा और लूप लपेटा नाम की फिल्मों में नजर आएंगी।