तापसी ने फिल्मफेयर में 'बेस्ट एक्ट्रेस' जीतने को बताया स्पेशल क्योंकि 'सारे नॉमिनेशन महिला केन्द्रित फिल्मों से थे'!

    तापसी ने फिल्मफेयर में 'बेस्ट एक्ट्रेस' जीतने को बताया स्पेशल

    तापसी ने फिल्मफेयर में 'बेस्ट एक्ट्रेस' जीतने को बताया स्पेशल क्योंकि 'सारे नॉमिनेशन महिला केन्द्रित फिल्मों से थे'!

    तापसी पन्नू के सितारे इन दिनों बहुत तेज़ी से चमक रहे हैं। जहां उनकी कम से कम 3 फिल्में बनकर तैयार रखी हैं, वहीं उनके हाथ में लगभग 4 से 5 ज़बरदस्त प्रोजेक्ट हैं। इधर तापसी के लिए एक बड़ा मोमेंट आया जब ‘थप्पड़’ के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया। तापसी ने अब अपनी फिल्मफेयर जीत पर बात की है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए तापसी ने कहा कि इस बार उन्हें ये अवार्ड मिलना इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि इस बार नॉमिनेशन लिस्ट में एक से बढ़कर एक दमदार फ़ीमेल किरदार थे।

    तापसी ने कहा, ‘नॉमिनेट होने के बाद से आपके दिमाग में हजारों चीज़ें चलने लगती हैं। जैसा कि मैंने अवार्ड लेते हुए स्टेज पर भी कहा: इस साल नॉमिनीज़ में जिस तरह के नाम और परफॉर्मेंस थीं उस हिसाब से ये लिस्ट बहुत शानदार थी। जितनी भी एक्ट्रेसेज को नॉमिनेट किया गया था वो महिला फ़ीमेल सेंट्रिक फिल्मों की लीड एक्ट्रेसेज थीं। ये देखकर बहुत खुशी होती है कि हम उस दौर से कितना आगे आ गए हैं जब बेस्ट एक्ट्रेस नॉमिनेशन में वो एक्ट्रेसेज होती थीं जिनके हीरो पर केन्द्रित फिल्मों में गिने-चुने सीन होते थे’। तापसी ने कहा कि ‘थप्पड़’ की रिलीज़ के बाद से उन्हें कई लेटर, कविताएं और मैसेज मिलते थे जो उन्हें एहसास दिलाते थे कि अमृता के किरदार से उन्होने लोगों के दिल में अपनी जगह पक्की कर ली है और यही सब उनके लिए पहले ‘अवार्ड’ थे।

    हालांकि ब्लैक-लेडी को तापसी बहुत खास बताते हुए कहती हैं, ‘जिन लोगों को मैं जानती भी नहीं हूँ, उन लोगों से बनी ज्यूरी द्वारा अवार्ड सम्मान मिलना मुझे ये बताता है कि आखिरकार इंडस्ट्री में मेरी मौजूदगी दर्ज हो रही है और माना जा रहा है कि मैं अच्छा काम करती हूँ’। तापसी ने कहा कि इस चीज़ के लिए उन्होने सिर्फ एक साल नहीं, बल्कि एक दशक तक लगातार मेहनत की है।