दिल्ली में वोट डालने पर तापसी पन्नू पर उठे सवाल, तो एक्ट्रेस ने ऐसे लगाई क्लास
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
तापनी पन्नू एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। शनिवार को उन्होंने दिल्ली में वोट दिया लेकिन उनकी वोटिंग पर सोशल मीडिया पर एक ट्रोल ने सवाल खड़े किए। जिसका तापसी ने जोरदार जवाब दिया।
ट्रोल ने तापसी की परिवार संग वोटिंग वाली फोटो को रिट्वीट करते हुए लिखा, ''मुंबई में रहने वाले लोग हमारे लिए क्यों फैसले ले रहे हैं। तापसी को मुंबई शिफ्ट हुए काफी लंबा समय हो गया। उन्हें अपना वोट भी शिफ्ट कर लेना चाहिए।''
इस पर तापसी ने भी बता दिया कि वो कितनी दिल्ली वाली हैं। तापसी ने लिखा, ''मैं मुंबई से ज्यादा दिल्ली में रहती हूं। मैं इनकम टैक्स दिल्ली के जरिए भरा जाता है। मैं उनसे ज्यादा दिल्ली वाली हूं जो यहां सिर्फ रह रहे हैं और शायद वो अपना योगदान भी नहीं देते हैं। कृपया मेरी सिटीजनशिप पर सवाल न उठाएं। अपने बार में और अपने योगदान के बारे में फिक्र करें।''
उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ''और हां, आप एक लड़की को दिल्ली से बाहर कर सकते हैं लेकिन उस लड़की के अंदर से दिल्ली को बाहर नहीं कर सकते। और आप कोई नहीं हैं ये बताने वाले कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं। मुझे लगता है कि इतना काफी आपको ये बताने के लिए कि मैं कितनी दिल्ली वाली हूं।''
And also to add, you can take a girl out of Delhi but you can not take Delhi out of this girl. And YOU are no one to tell me what I SHOULD do and what I SHOULD NOT! I guess this response will be enough to tell u how much of a Delhiite I am.
— taapsee pannu (@taapsee) February 8, 2020
बता दें कि तापसी पन्नू भले ही पंजाबी परिवार से आती हैं लेकिन उनका जन्म दिल्ली में ही हुआ है। वो दिल्ली में ही पली बढ़ी हैं और उनकी पढ़ाई भी दिल्ली से हुई है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें