तापसी पन्नू ने नेपोटिज्म और स्टारकिड्स की वजह से फिल्म छूटने पर कहा- लोगों को लगता था मैं ज्यादा आगे नहीं जाउंगी!

    तापसी पन्नू ने कहा- लोगों को लगता था मैं ज्यादा आगे नहीं जाउंगी!

    तापसी पन्नू ने नेपोटिज्म और स्टारकिड्स की वजह से फिल्म छूटने पर कहा- लोगों को लगता था मैं ज्यादा आगे नहीं जाउंगी!

    तापसी पन्नू उन एक्ट्रेसेज़ में से एक कही जा सकती हैं जिन्होंने बॉलीवुड में महिलाओं के साथ होने वाले ट्रीटमेंट को बदलने में एक बड़ी भूमिका निभाई है। एक वक़्त था जब फिल्म इंडस्ट्री में फीमेल एक्टर्स को उनके काम का क्रेडिट नहीं मिलता था। इस हफ्ते रिलीज़ हुई फिल्म ‘थप्पड़’ के लिए तापसी की बहुत तारीफ़ की जा रही है और उनकी परफॉरमेंस की तारीफ़ हर जगह खूब की जा रही है। पिंकविला से बात करते हुए तापसी ने कहा ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के संघर्ष के बारे में खुलकर बात की।

    तापसी पन्नू ने नेपोटिज्म और स्टारकिड्स की वजह से फिल्म छूटने पर कहा- लोगों को मागता था मैं ज्यादा आगे नहीं जाउंगी!

    उन्होंने कहा, ‘बहुत लम्बे समय तक लोगों ने मुझे नोटिस करने की कोशिश ही नहीं की। मैं कभी भी सेण्टर ऑफ़ अटेंशन नहीं रही, क्योंकि लोगों को लगता था मैं बहुत आगे नहीं जाउंगी। लोगों ने खुलेआम मुझे नकारा है और कहा है कि कोई मुझसे मिलना ही नहीं चाहता। जब मुझे सक्सेस मिल गई उसके बाद भी लोगों ने कहा कि बस ज्यादा से ज्यादा एक दो और फिर वो गायब हो जाएगी। तापसी ने ये भी बताया कि उन्हें नेपोटिस्म की वजह से भी काफी कुछ झेलना पड़ा। तापसी ने बताया, ‘एक वक़्त था जब मेरे साथ भी ये हुआ और मैं रोई भी। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि ये अब नहीं होगा। ये आज भी मेरे साथ हो सकता है।’ उन्होंने बताया कि अब उनके पास इस सब से डील करने का एक डिफेन्स मैकेनिज्म है। तापसी ने कहा, ‘मुझे पता है कि हर इंडस्ट्री की तरह यहाँ भी नेपोटिस्म और फेवरिज्म रहेगा। आप इसके बारे में चिढ़ते और रोते भी रह सकते हो, या फिर आप इसके बीच से अपना रास्ता बना सकते हो क्योंकि ये ऐसी चीज़ नहीं है जो बदल जाएगी।’