तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, अनुराग कश्यप JNU में हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन में हुए शामिल, कहा- छात्र हमारी प्रेरणा हैं!

    तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर JNU में हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन में हुए शामिल

    तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, अनुराग कश्यप JNU में हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन में हुए शामिल, कहा- छात्र हमारी प्रेरणा हैं!

    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में हुई हिंसा के विरोध में जब मुंबई कार्टर रोड पर जुटी तो इस भीड़ में आम जनता के साथ बॉलीवुड के बड़े चेहरे भी शामिल थे। डायरेक्टर विशाल भारद्वाज, अनुराग कश्यप जोया अख्तर के साथ तापसी पन्नू, ऋचा चड्ढा और दिया मिर्ज़ा जैसे एक्टर्स JNU में हुई हिंसा का विरोध करते नज़र आए। हज़ारों की तादाद में मुंबई के कार्टर रोड इलाके में इकठ्ठा हुई जनता के साथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े नाम भी मजबूती से खड़े थे। 

    बॉलीवुड से स्वरा भास्कर, सुधीर मिश्रा, रेखा भारद्वाज, अनुभव सिन्हा, दिया मिर्ज़ा, अली फज़ल, नीरज घेवान, राहुल ढोलकिया, रीमा कागती, हंसल मेहता, विक्रमादित्य मोटवाने, सौरभ शुक्ला और राजकुमार गुप्ता जैसे बड़े सेलेब्स ने इकट्ठे होकर जनता को ये सन्देश दिया कि वो इस विरोध में उनके साथ हैं। आपको बता दें कि रविवार को मास्क पहने कुछ लोग जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के कैंपस में घुस आए और यूनिवर्सिटी के तीन होस्टलों में छात्रों की लाठी-डंडे से पिटाई की और कैंपस की संपत्ति को काफी नुक्सान पहुँचाया। छात्रों पर हुए इस हमले के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। ऐसा ही एक प्रोटेस्ट मुंबई में भी हुआ जहाँ ढेर सारे बॉलीवुड सेलेब्स नज़र आए। 

    डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने कहा, ‘हम तीनों यूनिवर्सिटीज (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, जामिया यूनिवर्सिटी और जे एन यू) के छात्रों के साथ हैं, जिनपर हमला हुआ था। हम उन्हें बताना चाहते हैं कि हम उनके साथ हैं और हर बार उनके साथ खड़े होंगे।’ डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कहा कि देशभर के छात्रों ने भारत को जगा दिया है और वो उनसे प्रेरणा लेते हैं। 

    अनुराग ने कहा, ‘जिस तरह से पुलिस को हैंडल किया जा रहा है, मैं उसकी निंदा करता हूँ। आम आदमी को इतना डराया गया है कि अब उसे डर लगना बंद हो गया है। हम स्टूडेंट्स के साथ खड़े हैं और वो हमारी प्रेरणा हैं।’ इस मौके पर म्यूजिक कम्पोज़र अंकुर तिवारी ने एक नया गाना भी गाया, जिसके बोल हैं- तेरे खौफ के कहर से खामोश हम रहे, वो हम नहीं। तेरे खौफ के डर से ज़ुल्मो-सितम हम सहें, हम वो नहीं।’ 

    वहीँ एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कहा ने उम्मीद जताई कि लोग अब अपनी खामोशी तोड़ेंगे क्योंकि ‘बहुत हो चुका।’ डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने अपनी फिल्म ‘हैदर’ का गाना ‘आओ ना’ भी गाया।