सीरीयल तारक मेहता... के राइटर ने की सुसाइड, घरवालों को ब्लैकमेलिंग का शक
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
सीरीयल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के राइटर्स में से एक राइटर अभिषेक मकवाना ने सुसाइड कर लिया है। उनके परिवार अब कह रहा है कि वो साइबर फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए थे। परिवार का दावा है कि अभिषेक को धमकी भरे कॉल आ रहे थे और उनसे कथित लॉन के पैसे वापस लेने के लिए धमकाया जा रहा था।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक मुंबई के फ्लैट में 27 नवंबर को लटके हुए पाए गए थे और उनके सुसाइड नोट में फाइनेंशिल परेशानियों का जिक्र था। उनके भाई जेनिस ने दावा किया है कि अभिषेक की मौत के कारणों से रुबरु थे, जब उन्हें कॉल आना शुरू हुए।
भाई ने बताया, ''मैंने अपने भाई के मेल चेक किए क्योंकि जब से वो गुजरे हैं मुझे अलग अलग नंबर से लॉन के पैसे लेने के लिए कॉल्स आए। एक कॉल बांग्लादेश, म्यांमार और दूसरे इंडिया के कई और राज्यों से थे।''
उन्होंने आगे बताया, ''मैं मेल्स से ये समझा कि उन्होंने (अभिषेक) ईजी लोन एप से काफी ज्यादा इंट्रेस्ट रेट पर लोन लिया था। मैंने उनके ट्रांजेक्शन्स देखे और मेरे भाई ने बाद में वो बंद कर दिया। मैंने देखा कि वो छोटे छोटे अमाउंट भेज रहे थे जबकि भाई ने लोन्स के लिए अप्लाई भी नहीं किया। उनके रेट 30% तक ज्यादा थे।''
अभिषेक का केस चारकोप में दर्ज हुआ है और वहां के पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार ने फोन नंबर्स दे दिए हैं और जांच जारी है।
- share
- Tweet
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें