मुनमुन दत्ता की गलती के बाद मेकर्स ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पूरी टीम से साइन करवाया अंडरटेकिंग

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पूरी टीम से साइन करवाया अंडरटेकिंग

    मुनमुन दत्ता की गलती के बाद मेकर्स ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पूरी टीम से साइन करवाया अंडरटेकिंग

    तारक का मेहता का उल्टा चश्मा टीवी के सबसे पॉपुलर शोज़ में से एक है। लेकिन पिछले दिनों शो में बबिता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता द्वारा इस्तेमाल किये गए जातिसूचक शब्द के गलत इस्तेमाल से विवादों में बनी हुई हैं। मुनमुन ने अपने एक यूट्यूब व्लोग में जातिसूचक शब्द का गलत इस्तेमाल किया था जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था। मामला बढ़ता देख मुनमुन ने एक पोस्ट शेयर कर सभी से माफ़ी भी मांग ली थी। उन्होंने अपनी माफ़ी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्हें शब्द का सही मतलब नहीं मालूम था। ये सब लैंग्वेज बैरियर की वजह से हुआ।

    मुनमुन दत्ता की गलती के बाद मेकर्स ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पूरी टीम से साइन करवाया अंडरटेकिंग

    मुनमुन की इस गलती की वजह से शो को भी नुकसान उठाना पड़ा था। सोशल मीडिया पर मुनमुन समेत शो को भी ट्रोल किया जाने लगा था जिसको देखते हुए मेकर्स ने अब एक बड़ा कदम उठाया है जिससे सभी हैरान हैं।

    ईटाइम्स की रिपोर्ट की माने तो प्रोड्यूसर असित मोदी ने तारक मेहता की टीम से एक अंडरटेकिंग साइन करने के लिए कहा है। इस अंडरटेकिंग में कहा गया है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम का कोई भी सदस्य अभद्र भाषा, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल या धार्मिक टिप्पणी नहीं करेगा। इस अंडरटेकिंग की हार्ड कॉपी टीम को साइन करने के लिए भेजी गई है जिसे लेकर सभी बेहद हैरान है। दरअसल, मेकर्स नहीं चाहते मुनमुन दत्ता द्वारा हुई गलती दोबारा दोहराई जाए।