रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र' से ज्यादा है रणवीर-विक्की की 'तख्त' का बजट, 250 करोड़ में बनेगी फिल्म?

    250 करोड़ में बनेगी करण जौहर की फिल्म 'तख्त'?

    रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र' से ज्यादा है रणवीर-विक्की की 'तख्त' का बजट, 250 करोड़ में बनेगी फिल्म?

    करण जौहर एक बार फिर डायरेक्टर की कुर्सी पर लौट आए हैं। तीन साल पहले उन्होंने रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' दिल को डायरेक्ट किया था। अब 'तख्त' फिल्म से उन्होंने दोबारा डायरेक्शन संभाली है। फिल्म में उन्होंने एक बड़ी स्टारकास्ट को लिया है और फिल्म का बजट भी अब उतना ही बड़ा बताया जा रहा है।

    'तख्त' नाम की इस पीरीयड ड्रामा फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपये है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्ममेकर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का काफी बड़ा बजट रखना चाहते हैं और कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। जबकि फिल्म जैसे कभी खुशी कभी गम और अग्निपथ धर्मा प्रोडक्शन की सबसे महंगी फिल्म मानी जाती हैं।

    पोर्टल के सोर्स के मुताबिक, ''हर स्टार अनिल कपूर, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल को उनके मार्कट प्राइज पर ही पैसे दिए गए हैं। उन्होंने खुशी खुशी करण के लिए फीस में कट किया। लेकिन करण ने उन्हें मार्केट प्राइस पर ही पैसे लेने के लिए जोर दिया है।'' इसके अलावा अगर आप सोच रहे हैं कि क्या 'तख्त' का बजट 'ब्रह्मास्त्र' से ज्यादा है, तो इसका जवाब है- हां।

    क्या है फिल्म की कहानी?

    मुगल काल की फिल्म 'तख्त' में अनिल कपूर शाहजहां का रोल कर रहे हैं जबकि रणवीर सिंह उनके बड़े बेटे दारा शिकोह और विक्की कौशल औरंगजेब का किरदार निभाएंगे। फिल्म साल 2021 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।