तांडव सीरीज को लेकर बढ़ा विवाद, डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

    तांडव: डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

    तांडव सीरीज को लेकर बढ़ा विवाद, डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

    हाल में रिलीज़ हुई डायरेक्टर अली अब्बास जाफर की वेब सीरीज 'तांडव' विवादों में घिर गई है। इस सीरीज में दिखाए गए सीन्स को लेकर विवाद हो चुका है। अब भगवान राम और भगवन शिव का अपमान करने के लिए मेकर्स पर केस दर्ज किया गया है। इसी मामले में अली अब्बास समेत 5 लोगों पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में FIR दर्ज की गई हो।

    इस मामले में हजरतगंज थाने में तैनात SSI अमरनाथ यादव ने इस सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र, अमेजॉन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, राइटर गौरव सोलंकी के साथ एक अन्य व्यक्ति पर केस दर्ज किया है

    तांडव सीरीज को लेकर बढ़ा विवाद, डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

    इस FIR में लिखा गया है- 'ट्विटर हैंडल और अन्य सोशल मीडिया निगरानी के दौरान यह पाया गया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज वेब सीरीज तांडव के विरोध में आक्रोश देखा जा रहा है। वेब सीरीज की फुटेज लोग साझ कर रहे हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उक्त वेब सीरीज को देखा गया और पाया गया कि वेब सीरीज के पहले एपिसोड में सत्रहवें मिनट में हिंदू देवी देवताओं का बेहद विद्रूप ढंग से रूप धारण कर धर्म से जोड़कर अमर्यादित तरीके से देवी देवताओं को बोलते दिखाया गया है। साथ ही निम्न स्तरीय भाषा का प्रयोग किया गया है, जो धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला और आघात पहुंचाने वाला है। ऐसे ही संवाद और भी एपिसोड में मौजूद हैं।'

    तांडव सीरीज को लेकर बढ़ा विवाद, डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

    एफआईआर में आगे लिखा है कि 'वेब सीरीज में भारत के प्रधानमंत्री जैसे गरिमामय पद को ग्रहण करने वाले व्यक्ति का चित्रण अत्यंत अशोभनीय ढंग से किया गया है। वेब सीरीज में जातियों को छोटा-बड़ा दिखाकर विभक्त करने वाले और महिलाओं का अपमान करने वाले दृश्य हैं। वेब सीरीज की मंशा एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को भड़काकर वर्ग विद्वेष फैलाने की है। इस वेब सीरीज का इंटरनेट के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार हो रहा है जो समाज के लिए सर्वथा हानिकारक है। सीरीज के निर्माता-निर्देशक द्वारा किया गया यह कृत्य धार्मिक एवं जातिगत भावनाओं को ठेस पहुंचाने, भड़काने और शासकीय व्यवस्था को क्षति व अश्लीलता फैलाने का काम कर रहा है।'

    तांडव सीरीज को लेकर बढ़ा विवाद, डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

    आगे लिखा गया है-'जानकारी के मुताबिक सीरीज को जारी करने में अमेजॉन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल कंटेट हेड अपर्णा पुरोहित, निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और एक अन्य व्यक्ति भी शामिल हैं। अनुरोध है कि वेब सीरीज में शामिल उक्त व्यक्तियों के खिलाफ उचित धाराओं में विधिक कार्रवाई की जाए।'

     सैफ अली खान, डिंपल कपाडिया स्टारर ये सीरीज रिलीज़ के साथ ही विवादों में घिर गई है। वहीं सुचना और प्रसारण मंत्रालय ने भी अमेजॉन प्राइम वीडियो के अधिकारीयों से समन भेज कर सफाई मांगी है। पिछले दिनों सैफ अली खान का पुतला फूंका गया था। कुछ लोगों ने सीरीज पर रोक लगवाने की भी मांग की है। उम्मीद है है ये समस्या जल्द सुलझे।