तांडव विवाद: करणी सेना ने किया अजीब एलान, कलाकारों की जीभ काटकर लाने वाले को 1 करोड़ इनाम

    तांडव विवाद: करणी सेना ने किया अजीब एलान, कलाकारों की जीभ....

    तांडव विवाद: करणी सेना ने किया अजीब एलान, कलाकारों की जीभ काटकर लाने वाले को 1 करोड़ इनाम

    अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर शुरू हुआ विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। इस सीरीज के विरोध में अलग अलग शहरों में FIR दर्ज की गई है। इस शिकायत में मेकर्स पर सामाजिक, धार्मिक और क्षेत्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात की गई थी। अब इस विवाद में महाराष्ट्र करणी सेना भी कूद पड़ी है। करणी सेना ने मेकर्स के विरोध में एक अजीब एलान कर दिया है। उन्होंने एलान किया है कि वेब सीरीज तांडव में जिन भी कलाकारों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया है, उनकी जीभ काटकर लाने वाले हो 1 करोड़ का इनाम दिया जायेगा।

    वैसे इस पूरे विवाद पर मेकर्स ने लिखित रूप से माफ़ी मांग ली थी।डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र ने पोस्ट भी शेयर किया था। लेकिन करणी सेना को ये माफ़ी मंजूर नहीं। महाराष्ट्र करणी सेना के अध्यक्ष अजय सिंह सेंगर इस माफ़ी को स्वीकार करने से मना कर दिया है।

    तांडव विवाद: करणी सेना ने किया अजीब एलान, कलाकारों की जीभ काटकर लाने वाले को 1 करोड़ इनाम

    सैफ अली खान, डिंपल कपाडिया, सुनील ग्रोवर, अनुप सोनी, गौहर खान, जीशान अयूब स्टारर ये सीरीज रिलीज़ के साथ ही विवादों में घिर गई है। वहीं सुचना और प्रसारण मंत्रालय ने भी अमेजॉन प्राइम वीडियो के अधिकारीयों से समन भेज कर सफाई मांगी है। पिछले दिनों सैफ अली खान का पुतला फूंका गया था। डायरेक्टर को लखनऊ के हजरतगंज थाने में पेश हो कर अपना बयान रिकॉर्ड करने को कहा गया है।