तांडव विवाद: डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र ने मांगी माफ़ी, कहा 'मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था'

    तांडव विवाद: डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र ने मांगी माफ़ी

    तांडव विवाद: डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र ने मांगी माफ़ी, कहा 'मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था'

    हाल में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुए वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा। पिछ्के कई दिनों से सीरीज को लेकर विवाद हो रहा है। मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाये गए हैं। वहीं सोमवार को लखनऊ के एक पुलिस थाणे में डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर समेत कुल 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। वहीँ बीती रात डायरेक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए माफ़ी मांगी है।

    तांडव विवाद: डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र ने मांगी माफ़ी, कहा 'मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था'

    डायरेक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। ये इ फिक्शन सीरीज है जिसका किसी धर्म व्यक्ति, जाति से कोई संबंध नहीं है। वो लिखते हैं –‘हम अपनी सीरीज तांडव को लेकर बहुत ही ध्यान से दर्शकों के रिएक्शन को नोटिस कर रहे थे और आज डिस्कशन के दौरान मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन और ब्राडकास्टिंग ने हमें बताया कि इस सीरीज के जरिए लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं जिसके लिए कई केस फाइल हुए हैं।’

    आगे पोस्ट में लिखा गया है –‘वेब सीरीज 'तांडव' पूरी तरह से फिक्शन है और किसी भी जीवित व्यक्ति या घटना से संबंध संयोग है। कास्ट एंड क्रू ने कभी भी किसी व्यक्ति, जाति, समुदाय, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने या बेइज्जत करने की मंशा नहीं रखी। हालांकि, वेब मेकर की ओर से लोगों कि व्यक्त की जा रही चिंता का संज्ञान लिया गया है और अगर किसी की भावना को अनजाने में ठेस पहुंची हो तो इसके लिए हम बिना शर्त माफ़ी मांगते हैं।'

    वैसे ये मुद्दा यही खत्म नहीं होता है। बीजेपी नेता राम कदम ने कडा एक्शन लेने की मांग की है। साथ वो 19 जनवरी यानी आज पुलिस स्टेशन के बाहर भूख हड़ताल भी करेंगे।