तांडव विवाद: डायरेक्टर अली अब्बास के घर पर पुलिस ने चिपकाया नोटिस, लखनऊ में पेशी

    तांडव विवाद: डायरेक्टर अली अब्बास के घर पर पुलिस ने चिपकाया नोटिस

    तांडव विवाद: डायरेक्टर अली अब्बास के घर पर पुलिस ने चिपकाया नोटिस, लखनऊ में पेशी

    अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर शुरू हुआ विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। इस सीरीज के विरोध में अलग अलग शहरों में FIR दर्ज की गई है। लखनऊ के हजरतगंज थाणे में मेकर्स और अमेज़न के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। इस शिकायत में मेकर्स पर सामाजिक, धार्मिक और क्षेत्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात की गई थी। अब इस सन्दर्भ में डायरेक्टर अली अब्बास जजफर को अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के लिए लखनऊ बुलाया है।

    उत्तर प्रदेश से पुलिस पहले डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर, लेखक गौरव सोलंकी और प्रोड्यूसर हिमांशु महरा के घर पहुंची। लेकिन उस समय डायरेक्टर घर पर मौजूद नहीं थे इसलिए उनके घर के बाहर नोटिस चिपका दिया गया। इस नोटिस के मुताबिक अली को हफ्ते भर के अंदर लखनऊ पुलिस के सामने अपना बयान रिकॉर्ड करवाना होगा।

    सैफ अली खान, डिंपल कपाडिया, सुनील ग्रोवर, अनुओ सोनी, गौहर खान, जीशान अयूब स्टारर ये सीरीज रिलीज़ के साथ ही विवादों में घिर गई है। वहीं सुचना और प्रसारण मंत्रालय ने भी अमेजॉन प्राइम वीडियो के अधिकारीयों से समन भेज कर सफाई मांगी है। पिछले दिनों सैफ अली खान का पुतला फूंका गया था। कुछ लोगों ने सीरीज पर रोक लगवाने की भी मांग की है। उम्मीद है ये समस्या जल्द सुलझे।