तांडव ट्रेलर: सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया स्टारर सीरीज में दिखेगी सिर्फ शुद्ध राजनीति
तांडव ट्रेलर: सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया स्टारर सीरीज....
पिछले दिनों सैफ अली खान स्टारर नेटफ्लिक्स सीरीज ‘तांडव’ का टीज़र सामने आया था। इस टीज़र को देखने के बाद पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज को देखने का इंतजार बढ़ गया है। अब सीरीज का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है जो राजनीति से भरा हुआ है। ट्रेलर में सैफ अली खान, डिंपल कपाडिया, सुनील ग्रोवर को अलग अंदाज़ में देखना मज़ेदार लग रहा है।

ट्रेलर देख कर समझा जा सकता है कि ये दो दलों की बीच की राजनीति है जिसमें एक तरफ सत्ता की कुर्सी पर बैठने के सैफ अली खान है दूसरी तरफ अनुराधा यानी डिंपल कपाडिया। सैफ का ग्रे किरदार में नज़र आ रहे हैं। उनके चेहरे के एक्सप्रेशन डरा रहे हैं। वहीं डिंपल उनपर भारी पड़ती नज़र आ रही हैं।

इनके अलावा जो सबसे ज्यादा चमकते नज़र आ रहे हैं वो हैं सुनील ग्रोवर। सुनील का लुक और किरदार अभी समझ से बाहर है। हाँ, लेकिन उन्हें स्क्रीन पर देखना उत्सुकता बढ़ा रहा है। वो सैफ अली खान के साथीदार हैं। जीशान आयूब कॉलेज राजनीति में आगे लग रहे हैं। इसके अलावा सीरीज में एक झलक में तिग्मांशु धूलिया, दीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमयरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान आयूब, कृतिका कामरा, सराह जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पहूजा और शोनाली नागरानी जरुर नज़र आयेंगे। अब सीरीज में ये क्या किरदार निभाने वाले ये देखने वाली बात है।

इस सीरीज लो अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ और भारत जैसी फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। ये सीरीज 15 जनवरी अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होने जवा रही है जिसका अब बेसब्री से इंतजार हो रहा है।
Expect goosebumps every time you watch this trailer ? #TandavOnPrime, releasing on January 15.@aliabbaszafar @iHimanshuMehra @teamoffside @_gauravsolanki #SaifAliKhan #DimpleKapadia @dirtigmanshu @Mdzeeshanayyub @WhoSunilGrover pic.twitter.com/KhO3VxAj9W
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) January 4, 2021