निर्भया केस में आये फैसले पर बोली तनुश्री दत्ता कहा, फांसी समस्या का समाधान नहीं

    निर्भया केस में आये फैसले पर बोली तनुश्री दत्ता कहा

    निर्भया केस में आये फैसले पर बोली तनुश्री दत्ता कहा, फांसी समस्या का समाधान नहीं

    भारत में मीटू मूवमेंट की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता अपनी राय बेबाकी से दुनिया के सामने रखती हैं। हाल निर्भया केस में पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा चारो आरोपियों को फांसी की सजा सुनाये जाने पर भी तनुश्री ने अपने विचार रखे हैं।

    तनुश्री ने निर्भया के आरोपियों को फांसी की सज़ा सुनाये जाने पर कहा कि पल बेशक उनके परिवारवालों के लिए ख़ुशी और सुकून का है लेकिन फांसी की सजा देना इस समस्या का समाधान नहीं है।

    निर्भया केस में आये फैसले पर बोली तनुश्री दत्ता कहा, फांसी समस्या का समाधान नहीं

    तनुश्री ने कहा ‘महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। निर्भया केस 2012 में हुआ था और वैसा ही कुछ हाल ही में हैदराबाद में हुआ। मैं पहले भी कह चुकी हूं कि कितनों को फांसी देंगे?" इन्होंने आगे कहा कि "समस्या का बीज कहीं और ही है। इसे जड़ से खत्म करना बहुत जरूरी है। मैं समझती हूं कि उन चारों को फांसी की सजा मिल चुकी है और ये बेशक निर्भया के परिवारवालों के लिए एक इंसाफ है।"

    उन्होंने आगे कहा- "उन लोगों ने एक जघन्य अपराध किया था और हर कोई उनके लिए इसी तरह की सजा की उम्मीद कर रहा था। पर क्या इससे महिलाओं के साथ होने वाले अपराध कम हो रहे हैं? सभी लोग जानते थे कि उन्हें फांसी होगी फिर भी हैदराबाद वाला मामला हुआ ना?"

    बता दें, पिछले साल नाना पाटेकर पर शोषण का आरोप लगा कर तनुश्री सुर्ख़ियों में आई थी। तनुश्री ही भारत में मीटू मूवमेंट का चेहरा बनी रही।