तेरी मिट्टी: अक्षय का नए गाने में कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर्स को सलाम, लोगों से एक ज़रूरी अपील!

    तेरी मिट्टी: अक्षय का नए गाने में कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर्स को सलाम

    तेरी मिट्टी: अक्षय का नए गाने में कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर्स को सलाम, लोगों से एक ज़रूरी अपील!

    अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस से जंग में एक तरफ से मोर्चा सम्भाला हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के बनाए पीएम केयर्स फण्ड में अक्षय ने 25 करोड़ रूपए की ज़बरदस्त डोनेशन दी थी, तो वहीं वो लगातार ज़रुरतमंदों के खाने की व्यवस्था भी कर रहे हैं। इसके अलावा अक्षय ने अपनी कम्पनी ‘केप ऑफ़ गुड फिल्म्स’ के बैनर तले एक बहुत खूबसूरत गाना ‘मुस्कुराएगा इंडिया’ भी बनाया, जो इस मुश्किल दौर में लोगों को पॉजिटिव बने रहने का मैसेज देता है। लेकिन अक्षय ने जैसे ठान लिया है कि उनसे जितना बन पाएगा वो करते रहेंगे और लगे रहेंगे। अब अक्षय एक नया गाना ‘तेरी मिट्टी- ट्रिब्यूट’ लेकर आए हैं।

    तेरी मिट्टी: अक्षय का नए गाने में कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर्स को सलाम, लोगों से एक ज़रूरी अपील!

    ये गाना अक्षय की ही फिल्म ‘केसरी’ के गाने ‘तेरी मिट्टी’ का ही एक अलग वर्ज़न है, लेकिन दोनों गानों में मैसेज बहुत अलग-अलग है। जहाँ ‘केसरी’ वाला गाना सरहद पर खड़े जवानों को सलाम था, वहीं ये नया गाना कोरोना से जंग में लगातार डटे हुए डॉक्टर्स को सलाम है।

    तेरी मिट्टी: अक्षय का नए गाने में कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर्स को सलाम, लोगों से एक ज़रूरी अपील!

    गाने में लाइन है- ‘सरहद पे जो वर्दी खाकी थी, अब उसका रंग सफ़ेद हुआ।’ इस गाने में डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स के साथ हुई उन घटनाओं का भी ज़िक्र है जिसमें उन्हें मारा गया या उनपर हमले हुए।

    तेरी मिट्टी: अक्षय का नए गाने में कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर्स को सलाम, लोगों से एक ज़रूरी अपील!

    ‘तेरी मिट्टी- ट्रिब्यूट’ के वीडियो में अक्षय का मैसेज है कि डॉक्टर्स हमारी ही हिफाज़त के लिए हैं, उनपर हमले न हों और उनका सम्मान किया जाए! यहां देखिए ये खूबसूरत गाना: