Avengers Endgame: गूगल सर्च पर Thanos की चुटकी का असर, गायब हो रहे हैं सर्च रिज़ल्ट !

    Avengers Endgame: गूगल सर्च पर Thanos की चुटकी का असर !

    Avengers Endgame: गूगल सर्च पर Thanos की चुटकी का असर, गायब हो रहे हैं सर्च रिज़ल्ट !

    दुनिया भर में इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ (Avengers: Endgame) आख़िरकार आज रिलीज़ हो गयी है। फिल्म की दीवानगी का आलम ये है कि जनता ही नहीं, गूगल भी इसके खुमार में डूबा हुआ है।

    गूगल सर्च पेज पर आज एक स्पेशल इफ़ेक्ट चल रहा है और थानोस की चुटकी का कमाल आपको सर्च रिजल्ट पर देखने को मिलेगा। 

    गूगल में थानोस टाइप करने पर आपके सामने ‘थानोस’ का गूगल पेज खुलता है। इस पेज पर आपको थानोस का स्पेशल दस्ताना (Gauntlet) नज़र आएगा, जिसमें इनफिनिटी स्टोन लगे हैं। इसपर क्लिक करने पर थानोस की मशहूर चुटकी बजेगी और इसके बाद होगा असली जादू।

    आपको गूगल सर्च के रिजल्ट गायब होते नज़र आएंगे। इस विडियो में देखिए, ये जादू किस तरह होगा: 

    गूगल की इस कलाकारी के पीछे की वजह जानने के लिए आपको एवेंजर सीरीज की कहानी पता होनी चाहिए। ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की अब तक की सभी फिल्मों का फिनाले है और लोग पिछले साल से ही इस फिल्म का इंतज़ार बहुत बेसब्री से कर रहे थे।

    इस सीरीज की पिछली फिल्म ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ के बाद से ही एक नाम बहुत ज्यादा चर्चा में है- थानोस। 

    थानोस, ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ और ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ का विलेन है। पिछली फिल्म यानी इनफिनिटी वॉर में थानोस 6 इनफिनिटी स्टोन की तलाश में था, जिनके मिलती ही उसके खतरनाक इरादे सच्चाई में बदल गए।

    ये इनफिनिटी स्टोन ही हमारे यूनिवर्स यानी ब्रह्माण्ड को बनाते हैं और इनसे ही इस यूनिवर्स को ख़त्म भी किया जा सकता है। थानोस खुद को मसीहा मानता है और उसका मानना है कि ब्रह्माण्ड में जीवन को सही से चलाने के लिए इसकी आधी जनसँख्या का ख़त्म होना ज़रूरी है। 

    इनफिनिटी स्टोन पाते ही वो मात्र एक चुटकी में इस ब्रह्माण्ड की आधी जनसँख्या को ख़त्म कर देता है, जिसमें आधे एवेंजर्स भी शामिल हैं। थानोस की इसी हरकत को गूगल ने अपने स्पेशल इफ़ेक्ट में डाला है और नतीजतन, आपको गूगल सर्च के आधे रिजल्ट गायब होते दिखेंगे।