'थप्पड़' पोस्टर: तापसी पन्नू के चेहरे पर पड़ा तमाचा कह रहा है कि ये फिल्म भी ऐसी ही होगी!

    थप्पड़ पोस्टर: तापसी पन्नू की ये फिल्म भी ऐसी ही होगी!

    'थप्पड़' पोस्टर: तापसी पन्नू के चेहरे पर पड़ा तमाचा कह रहा है कि ये फिल्म भी ऐसी ही होगी!

    तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ का पहला पोस्टर आ चुका है। डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की ये फिल्म, रिलेशनशिप में जेंडर रोल को लेकर और प्यार में हिंसा पर सवाल उठाती है। एक तरह से देखें तो ये फिल्म शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ की एक दूसरी रीडिंग भी कही जा सकती है, जिसमें फिल्म के मुख्य किरदार कबीर सिंह का अपनी प्रेमिका प्रीती को थप्पड़ मारना बहुत नॉर्मल तरीके से दिखाया गया था। शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी के बीच फिल्माए गए इस सीन की बहुत ज़ोरदार आलोचना भी हुई थी। 

    ‘थप्पड़’ के पोस्टर में तापसी के चेहरे का एक क्लोज-अप है जिसमें किसी ने उन्हें थप्पड़ मारा है। थप्पड़ के इम्पैक्ट से उनके गाल पर लाल निशान छप गया है और बाल बिखरे हुए हैं। पोस्टर के कैप्शन में तापसी ने लिखा, ‘क्या ये बस इतनी सी बात है? क्या प्यार में ये भी जायज़ है?’ डायरेक्टर अनुभव सिन्हा पिछले साल की अपनी हिट ‘आर्टिकल 15’ के बाद अब थप्पड़’ लेकर आ रहे हैं। फिल्म में तापसी पन्नू के साथ रत्ना पाठक शाह, मानव कौल, दिया मिर्ज़ा, तन्वी आज़मी और राम कपूर भी हैं।

    फिल्म के बारे में बात करते हुए कुछ दिन पहले तापसी ने कहा था, ‘अनुभव सर के साथ काम करना हमेशा ही बड़ा एनरिचिंग एक्सपीरियंस होता है और वो हमेशा आपको और बेहतर करने के लिए पुश करते हैं। जब वो थप्पड़ के बारे में डिस्कस कर रहे थे, मैंने तुरंत तय कर लिया था कि ये फिल्म मुझे करनी ही करनी है। इसकी स्टोरीलाइन सोचने पर मजबूर करेगी और ये एक ऐसे सब्जेक्ट से डील करती है जिसपर हमारे समाज में बात होनी चाहिए। इसे अगर सही कॉन्टेक्स्ट में कहूँ तो, हम इस फिल्म के माध्यम से जो कहना चाहते हैं उस हिसाब से, ये इस साल की ‘पिंक’ है।’