'द फैमिली मैन 2' के एक्टर्स की फीस जानकर हैरान हो जायेंगे आप, मनोज-सामंथा के बाद इस एक्टर को मिले करोड़ों

    'द फैमिली मैन 2' के एक्टर्स की फीस जानकर हैरान हो जायेंगे आप

    'द फैमिली मैन 2' के एक्टर्स की फीस जानकर हैरान हो जायेंगे आप, मनोज-सामंथा के बाद इस एक्टर को मिले करोड़ों

    मनोज बाजपाई की वेब सीरीज 'फैमिली मैन' के पहले सीजन के बाद दूसरा सीजन सुर्ख़ियों में बना हुआ है।  सोशल मीडिया से लेकर रोजमर्रा की खबरों में इस सीरीज के दूसरे सीजन का ज़िक्र हो रहा है।  इस बार भी श्रीकांत के किरदार में मनोज बाजपाई कमाल कर रही हैं।  वहीं साऊथ स्टार सामंथा अक्किनेनी ने ऑडियंस को इम्प्रेस करने की कोई कसर नहीं छोड़ी।  लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल की इस सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक 'फैमिली मैन 2' का हिस्सा बनने वाले इन एक्टर्स को इनकी मेहनत के बदले कितने फीस दी गई थी?

    चलिए हम आपको बताते हैं-

    मनोज बाजपाई

    नेटवक 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज से सबसे ज्यादा कमाई करने वालो की लिस्ट में लीड एक्टर मनोज बाजपाई उर्फ़ श्रीकांत तिवारी सबसे उपर हैं।  उन्हें ये किरदार निभाने के लिए 10 करोड़ की मोटी रकम दी गई है।  

    सामंथा अक्किनेनी

    इसके बाद साउथ फिल्मों की सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी ने सीरीज में राजी का किरदार निभाया था।  उन्होंने ये किरदार निभाने के लिए 3 से 4 करोड़ रूपये फीस ली।  सामंथा के काम को इस सीरीज में खूब पसंद किया जा रहा है।  वो कुछ जगहों पर लीड श्रीकांत का किरदार निभाने वाले मनोज बाजपाई पर भी भरी पड़ी।

    प्रियामणि

    इस सीरीज में श्रीकांत की पत्नी सुचित्रा का किरदार निभाने वाली प्रियामणि की फीस 80 लाख रूपये बताई जा रही है। प्रियामणि भी साउथ फिल्मों में एक्टिव हैं और कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।  प्रियामणि आगे आने वाले दिनों में अजय देवगन के साथ उनकी फिल्म 'मैदान' में भी नज़र आयेंगी।

    दर्शन कुमार

    मेजर समीर का किरदार निभाने वाले एक्टर दर्शन कुमार ने करोड़ों का आंकड़ा छुआ है।  इस सीरीज में मेजर समीर के किरदार के लिए उन्होंने 1 करोड़ रूपये फीस ली है।  दर्शन इससे पहले बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम में भी काम कर चुके हैं।

    शरद केलकर

    शरद केलकर टीवी और अब फिल्मों का बड़ा नाम बनते जा रहे हैं।  पिछले कुछ सालों में शरद अक्षय कुमार, अजय देवगन की फिल्मों में बड़ा किरदार निभा चुके हैं।  मनोज बाजपाई की सीरीज में शरद ने अरविंद का किरदार निभाया है।  इस किरदार के लिए शरद ने 1। 6 करोड़ रूपये फीस ली है।


    शारिब हाशमी

    'द फैमिली मैन 2' में जेके के किरदार में दिखे शारिब हाशमी के काम को भी खूब पसंद किया जा रहा है।  उन्हें इस सीरीज के लिए 65 लाख रूपये जैसी मोटी रकम दी गई है।  इससे पहले शारिब 'स्‍लमडॉग मिलेनियर', 'जब तक है जान' और 'पगलैट' जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं।

    सनी हिंदुजा

    TVF की सीरीज एस्पिरंट्स के लिए खूब तारीफ बटोरने वाले सनी हिंदुजा ने 'द फैमिली मैन 2' में मिलिंद का किरदार निभाया है।  इसके लिए उन्हें 60 लाख रूपये फीस के रूप में दिए गए।

    अश्लेशा ठाकुर

    'द फैमिली मैन 2' में मनोज बाजपाई की बेटी धृति का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अश्लेशा ठाकुर ने अपने किरदार के लिए 50 लाख रूपये चार्ज किये।

    ये जानकारी एक रिपोर्ट के आधार पर दी जा रही है।  देसीमार्टीनी इसकी पुष्टि नहीं करता।