सिर्फ 'पद्मावत' नहीं बल्कि इन फिल्मों और टीवी शोज़ को भी बैन करने की मांग कर चुकी है करणी सेना !

    सिर्फ 'पद्मावत' नहीं बल्कि इन फिल्मों और टीवी शोज़ को भी बैन करने की मांग कर चुकी है करणी सेना !

    देश में इस वक़्त फिल्म ‘पद्मावत’ राष्ट्र मुद्दा बना हुआ है। चारों तरफ हो रही आगजनी, तोड़-फोड़ और प्रोटेस्ट ने सभी सिने प्रेमियों को डराया हुआ है। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ का विरोध श्री राजपूत करनी सेना दौरा सिर्फ इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उनके हिसाब से रानी पद्मिनी के चरित्र को गलत तरीके से फिल्म में दिखाया गया है। वैसे तो हमने बहुत सी फिल्मों का विरोध देखा है लेकिन इस हद तक विरोध अभी तक किसी फिल्म का नहीं हुआ है। लगभग 2 महीने हो गये है कि करनी सेना के लोग लगातार फिल्म को लेकर अलग अलग राज्यों में जबरदस्त प्रोटेस्ट कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म के एक्टर्स को मारने की धमकी के साथ फिल्म देखने जाने वाले लोगों पर अटैक भी किया जा रहा है।

    सिर्फ 'पद्मावत' नहीं बल्कि इन फिल्मों और टीवी शोज़ को भी बैन करने की मांग कर चुकी है करणी सेना !

    लेकिन ये पहली बार नहीं है जब करनी सेना ने किसी फिल्म को लेकर विरोध किया है। इससे पहले कई फिल्मों और टीवी शोज़ का विरोध किया जा चुका है।...

    1. जोधा अकबर

    आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘जोधा अकबर’ भी एक ऐतिहासिक कहानी पर आधारित थी। इस फिल्म के रिलीज़ होने से पहले करनी सेना ने जमकर विवाद काटा। ये विवाद इस बात पर भी था कि जोधा अकबर की पत्नी थी की बहु थी बल्कि इस बात से भी था कि फिल्म में दो अलग धर्म के लोगों के बीच शादी दिखाई गई। 

    सिर्फ 'पद्मावत' नहीं बल्कि इन फिल्मों और टीवी शोज़ को भी बैन करने की मांग कर चुकी है करणी सेना !

    2. वीर

    श्री राजपूत करनी सेना ने सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ का भी काफी विरोध किया। उनके अनुसार, फिल्म में कुछ डायलॉग्स थे जो राजपूत समुदाय के लिए अपमान और निराशजनक थे। उनका ये भी मानना था कि इस फिल्म में राजपूतों को अलग और कुछ जगह गलत तरीके से दिखाया गया है। इस फिल्म के विरोध में करनी सेना ने जयपुर के कई सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज़ नहीं करने दी थी।

    सिर्फ 'पद्मावत' नहीं बल्कि इन फिल्मों और टीवी शोज़ को भी बैन करने की मांग कर चुकी है करणी सेना !

    3. जोधा अकबर (टीवी शो)

    आशुतोष गोवारिकर की फिल्म से इंस्पायर्ड हो कर ज़ी टीवी पर ये शो बनाया गया था। जिसमें एक्टर रजत टोकस और परिधि शर्मा लीड रोल में थे। इस टीवी शो के विरोध में भी करनी सेना ने आवाज उठाई थी और शो को बंद करने की मांग की। लेकिन ज़ी ने ये शो लगातार दिखाया।

    सिर्फ 'पद्मावत' नहीं बल्कि इन फिल्मों और टीवी शोज़ को भी बैन करने की मांग कर चुकी है करणी सेना !

    ऐसा भी कहा गया कि इस शो को लेकर करनी सेना ने इस शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर के खिलाफ भी प्रोटेस्ट किया था। करनी सेना यहीं नहीं रुकी, इन्होने ज़ी चैनल के ऑफिस पर भी अटैक किया था। इसके बाद ज़ी चैनल ने करनी सेना के मुखिया लोकेन्द्र सिंह कालवी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और इन्हें गिरफ्तार किया गया।

    अब सवाल ये है कि क्या बाकी फिल्मों और टीवी शो के विरोध की तरह इस ‘पद्मावत’ के लिए हो रहा विवाद भी थम जायेगा या ये विवाद अभी और बढ़ने वाला है।