बॉलीवुड में इन 22 बेहतरीन फिल्मों का रीमेक नहीं बनाया जाना चाहिए !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने बहुत सी ऐसी फिल्मों का निर्माण किया है जो आज भी याद की जाती है। इन फिल्मों ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की छवि ही बदल कर रख दी। ये वो फ़िल्में थी जो एक्टिंग, कहानी और संगीत का सम्पूर्ण मेल थी। इन फिल्मों के बिना हम हिंदी फिल्मों की कल्पना भी नहीं कर सकते और आज के इस दौर में इन फिल्मों को दोबारा उसी अंदाज़ में पेश कर पाना नामुमकिन सा लगता है। इन फिल्मों ने जो जादू किया है वो जादू दोबारा नहीं हो सकता। इस लिए इन बेहतरीन फिल्मों को दोबारा नहीं बनाया जाना चाहिये।
आइये आपको बताते हैं इन फिल्मों के बारे में जिनको दोबारा नहीं बनाया जाना चाहिए -
- 1/22
मदर इंडिया
ये भारतीय फिल्म इतिहास में वो नाम है जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता, इस फिल्म ने जो जादू किया है वो जादू फिर से कर पाना असंभव सा लगता है।
- 2/22
मुगल-ऐ-आज़म
ये एक ऐतिहासिक प्रेम कहानी थी, इस फिल्म के किरदार सलीम और अनारकली मानो अमर हो गए हो। इस फिल्म के बिना हम हिंदी फिल्मों में प्रेम की कल्पना नहीं कर सकते।
- 3/22
आनंद
इस फिल्म के बारे में सोचते ही आँखें गीली हो जाती है, और मन में बस एक ही ख्याल आता है कि काश फिल्म में बाबूमोशाय बोलने वाला राजेश खन्ना का किरदार कभी मरा नहीं होता।
- 4/22
शोले
फिल्म शोले न सिर्फ जय और वीरू की जोड़ी के रूप में अमिताभ और धर्मेंद्र के लिए याद की जाती है, बल्कि फिल्म में हमेशा के लिए अमर हो गया गब्बर के किरदार के लिए भी याद की जाती है।
- 5/22
चुपके-चुपके
चुपके -चुपके एक मीठी कॉमेडी फिल्म थी, जिसे दोबारा बनाने के बारे में सोचना भी सही नहीं होगा।
- 6/22
गोलमाल
ये फिल्म कॉमेडी फिल्म में हमेशा सबसे ऊपर रहेगी।
- 7/22
सदमा
इस फिल्म ने अपनी अलग कहानी के चलते जो जादू किया था वैसा जादू दोबार कर पाना मुश्किल है।
- 8/22
मासूम
फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आज़मी के अलावा उस नन्हें बच्चे ने सब को रोने पर मज़बूर कर दिया था।
- 9/22
जाने भी दो यारो
इस फिल्म ने सामाजिक मुद्दें को फिल्म के माधयम से दिखा कर लोगो की ऑंखें खोलने का काम बखूबी निभाया था।
- 10/22
मिस्टर इंडिया
इस फिल्म ने जो रिकॉर्ड अपने नाम किया था वो आज के वक़्त दोहराना मुश्किल होगा।
- 11/22
अंदाज अपना अपना
ये फिल्म आज के दो बड़े सुपरस्टार सलमान और आमिर खान के लिए बड़ी फिल्म थी, इस कॉमेडी फिल्म ने ही इनका करियर बना दिया था।
- 12/22
मैंने प्यार किया
ये वही फिल्म है जिसने दोस्ती का सही मतलब दुनिया को समझाया और सलमान खान जैसे एक्टर को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को दिया।
- 13/22
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
अब तक की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में गिनी जाती है।
- 14/22
दिल चाहता है
इस फिल्म ने सभी के दिलों में अपनी जगह बना ली थी।
- 15/22
जब वी मेट
ये फिल्म और गीत के किरदार को दोबारा परदे पर लाना मुश्किल है।
- 16/22
गैंग्स ऑफ़ वासेपुर
फिल्म ने मंझे हुए कलाकरों को जन्म दिया।
- 17/22
ब्लैक
इस फिल्म ने रानी को कई अवार्ड तो दिलाये थे लेकिन इसके साथ ही इस फिल्म ने संवेदनशील मुद्दें को छुआ था।
- 18/22
धड़कन
ये एक साधारण सी फिल्म थी लेकिन बेहतरीन कहानी और एक्टिंग के बदौलत बेस्ट फिल्म कहलाई जाने लगी।
- 19/22
लगान
फिल्म ऑस्कर तक जाने वाली ये फिल्म हमेशा याद की जायेगी।
- 20/22
3 इडियट
इस फिल्म को वैसे ही रूप में दोबारा पेश करना अब मुमकिन नहीं है।
- 21/22
बर्फी
ये फिल्म अपनी अलग कहानी और दमदार एक्टिंग के लिए हमेशा याद की जाएगी।
- 22/22
तेज़ाब
इस फिल्म ने दो सुपरस्टार अनिल कपूर और माधुरी जैसे एक्टर्स को जन्म दिया था।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें