फिल्म 'पद्मावत' के इन 5 सीक्वेंस को देखकर आपको भंसाली की अन्य फ़िल्में याद आ जाएंगी !

    फिल्म 'पद्मावत' के इन 5 सीक्वेंस को देखकर आपको भंसाली की अन्य फ़िल्में याद आ जाएंगी !

    कुछ लोग इसे एक ही चीज़ को दोहराना कहते हैं तो वहीं कुछ इसे सिग्नेचर मूव मानते हैं, लेकिन आप इस बात से असहमत नहीं हो सकते कि संजय लीला भंसाली की फ़िल्में काफी हद तक एक जैसी होती हैं। उनकी नयी भव्य फिल्म 'पद्मावत' भी कुछ ऐसी ही है। इस फिल्म में बहुत से ऐसे सीक्वेंस हैं, जिन्हें देखकर आपको भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' और भंसाली की अन्य फिल्मों की याद आ जाएगी। ज़्यादा देर किये बिना आइये आपको बताते हैं फिल्म से जुड़े उन 5 सीन्स के बारे में, जिनमें भंसाली की फ़िल्में को सिग्नेचर सीन हैं।

    स्पीच सीक्वेंस

    फिल्म 'पद्मावत' के इन 5 सीक्वेंस को देखकर आपको भंसाली की अन्य फ़िल्में याद आ जाएंगी !

    फिल्म 'पद्मावत' में एक सीक्वेंस आता है जहां अलाउद्दीन खिलजी के सैनिक बुरे मौसम में बिना खाना-पानी के दुश्मन की मार झेल रहे होते हैं और भगवत करने की कगार पर आ जाते हैं। तब खिलजी की सेना का मुखिया उसे आकर इस बात की इक्तला देता है, जिसके बाद खिलजी जाकर अपनी सेना को एक लम्बा भाषण सुनाता है और उन्हें वापस बहला-फुसला कर वापस लड़ाई के लिए तैयार कर लेता है। बहलाने की बात को नज़रंदाज़ किया जाए तो इस सीन को देखकर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के उस सीन की याद आती है जहां बाजीराव के किरदार में रणवीर अपने सैनिकों की हिम्मत बढ़ाने के लिए उन्हें भी ऐसी ही स्पीच देते हैं। कुछ बदलावों के साथ ये सीन काफी हद तक वैसा ही है।

    एक दिल है गाना

    फिल्म 'पद्मावत' के इन 5 सीक्वेंस को देखकर आपको भंसाली की अन्य फ़िल्में याद आ जाएंगी !

    ये गाना फिल्म में एक मुश्किल घड़ी में आता है और इस गाने में पद्मावती और महारावल रतन सिंह को बेहद खूबसूरती से रोमांस करते हुए दिखाया गया है। इसी के साथ जब आप गाने के पहले सीन में शाहिद को अपने हॉट बॉडी में धोती पहने खड़े देखते हैं तो आपको फिल्म 'राम लीला' का गाना अंग लगा दे रे याद आता है। शाहिद और रणवीर के एक जैसा दिखने के अलावा दोनों गानों में जो पैशन दिखाया गया है वो लगभग एक जैसा ही है।

    खलीबली गाना

    फिल्म 'पद्मावत' के इन 5 सीक्वेंस को देखकर आपको भंसाली की अन्य फ़िल्में याद आ जाएंगी !

    ये बात साफ़ है कि फिल्म 'पद्मावत' को देखकर आपको काफी हद तक फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की याद आएगी। इस फिल्म का एक और सीक्वेंस जो बाजीराव से प्रेरित लगता है वो है फिल्म का गाना खलीबली। अगर आपने ये गाना देखा है तो ये बात नामुमकिन है कि आपको 'बाजीराव मस्तानी' के गाने 'मल्हारी' की याद ना आये। रणवीर की ज़बरदस्त एनर्जी के साथ ये दोनों गाने एक जैसे हैं।

    घूमर गाना

    फिल्म 'पद्मावत' के इन 5 सीक्वेंस को देखकर आपको भंसाली की अन्य फ़िल्में याद आ जाएंगी !

    ये बात अभी तक लगभग सभी को समझा आ चुकी है कि फिल्म का गाना 'घूमर' आपको फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के गाने दीवानी मस्तानी की याद दिलाता है। बालकनी में खड़े राजा से लेकर राजा की पहली पत्नी के सामने दिल खोलकर नाचती और अपने प्यार को एहसास दिलाती बेहद खूबसूरत दीपिका पादुकोण को देखकर आप दो पल भी नहीं लगाते और दीवानी मस्तानी को याद करने लगते हैं।

    क्लाइमेक्स सीक्वेंस

    फिल्म 'पद्मावत' के इन 5 सीक्वेंस को देखकर आपको भंसाली की अन्य फ़िल्में याद आ जाएंगी !

    ये बात अगर हम आपको बताएंगे तो आपके लिए स्पोइलर होगा लेकिन 'पद्मावत' का क्लाइमेक्स, जो कि फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है, को देखकर आपको भंसाली की फिल्म 'देवदास' की याद आ जाएगी। जहां इस सीन का फील और कॉन्टेक्स्ट बिल्कुल अलग है वहीं रणवीर की लम्बी दौड़ आपको ऐश्वर्या की फिल्म 'देवदास' के क्लाइमेक्स में देखी गयी दौड़ से काफी मिलती-जुलती है।