कोरोना से ठीक होने के बाद भी मिलिंद सोमन नहीं डोनेट कर पाए प्लाज्मा, जानिए वजह

    कोरोना से ठीक होने के बाद भी मिलिंद सोमन नहीं डोनेट कर पाए प्लाज्मा

    कोरोना से ठीक होने के बाद भी मिलिंद सोमन नहीं डोनेट कर पाए प्लाज्मा, जानिए वजह

    बॉलीवुड एक्टर -मॉडल मिलिंद सोमन कुछ हफ़्तों पहले कोरोना की चपेट में आ गये थे। उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद एक्टर ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था। कुछ समय तक डॉक्टर्स के संपर्क में रहने के बाद एक्टर कोरोना से तो ठीक हो गए लेकिन अभी तक वो अपना प्लाज्मा किसी कोविड-19 के पेशेंट को नहीं दे सकते। मिलिंद ने कुछ समय पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि वो अपना प्लाज्मा डोनेट नहीं कर सकते। अब इसके पीछे का सही कारण सामने आ गया है।

    मिलिंद ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया-‘मुंबई में गया था प्लाज्मा डोनेट करने लेकिन मेरे पास डोनेट करने के लिए एंटीबॉडीज ही नहीं हैं।' एक्टर ने आगे बताया-'हालांकि, प्लाजमा थेरेपी 100 फीसदी प्रभावशाली साबित नहीं हुई है, लेकिन इसे मददगार माना जा रहा है। इसलिए मैंने सोचा कि मैं जो कुछ भी अपने ओर से कर सकता हूं मुझे करना चाहिए। एंटीबॉडीज कम होने का अर्थ है कि मुझमें हल्के लक्षण थे और मैं एक और संक्रमण से लड़ सकता हूं, लेकिन किसी दूसरे इंसान की मदद नहीं कर सकता। मैं थोड़ा निराश हूं।'

    बता दें, कोरोना से ठीक होने वाले कई सेलेब्स प्लाज्मा डोनेट करने के लिए सामने आये। इससे कई कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मदद मिली। लेकिन मिलिंद बहुत निराश हैं कि कोविड से जंग लड़ने के बाद भी वो किसी मरीज को प्लाज्मा नहीं डोनेट नहीं कर पाए। फ़िलहाल वो अपनी सेहत का खास ख्याल रख रहे हैं।