टाइगर श्रॉफ ने कंफर्म की 'बागी 4', 'बागी 3' के दोबारा रिलीज होने की उम्मीद

    टाइगर श्रॉफ ने कंफर्म की 'बागी 4'

    टाइगर श्रॉफ ने कंफर्म की 'बागी 4', 'बागी 3' के दोबारा रिलीज होने की उम्मीद

    टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 3' 6 मार्च को रिलीज की गई। ये फिल्म पहले दिन साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म भी बनी। जबकि इस पर एग्जाम्स की परेशानी और कोरोनावायरस का डर भी था। फिर भी लोग अपने अपने घरों से निकल बागी 3 देखने पहुंचे थे। फिल्म 100 करोड़ कमाने ही वाली थी कि कोरोना ने अपना कहर दिखा गया।

    भारत में कोरोनावायरस के खतरे को बढ़ने से रोकने के लिए थियेटर्स बंद करने पड़े। टाइगर के फैंस को इससे बड़ी निराशा हाथ लगी। लेकिन ऐसे समय में टाइगर ने अपने फैंस को खुश करने के लिए एक खुशखबरी दे दी है।

    बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''आपको पता है मेरे पास कई सारे मैसेज और ढेर सारी कॉल्स आ रही हैं उन लोगों की तरफ से जो दुर्भाग्यवश बागी 3 नहीं देख पाए, क्योंकि दुनियाभर में ऐेसी स्थिति बनी हुई है। उनको देखने का बहुत मन था लेकिन नहीं देख पाए क्योंकि ये सब जो हो रहा है। तो मेरे दिमाग में बस अभी बगी ही चल रही है, और जैसा कि आपने कहा, मुझे उम्मीद है कि वो फिल्म को दोबारा रिलीज करेंगे। अगर नहीं, बागी 4 तो बनेगी ही।''

    'बागी 3' के डायरेक्टर अहमद खान पहले ही आईएएनएस से बात करते हुए इशारा कर चुके हैं कि इसकी फ्रेंचाइजी कहीं नहीं जा रही। मतलब फिल्म के आगे पार्ट भी बनते रहेंगे।