यूरोप में शूट नहीं होगी टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती 2', बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से प्रोड्यूसर ने लिए फैसला

    यूरोप में शूट नहीं होगी टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती 2', जानिए

    यूरोप में शूट नहीं होगी टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती 2', बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से प्रोड्यूसर ने लिए फैसला

    दुनिया भर में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना वायरस को देखते हुए फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर अहमद खान ने अपनी अगली फिल्म 'हीरोपंती 2' की शूटिंग यूरोप में करने से रोक दी है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म के कुछ शेड्यूल की शूटिंग यूरोप के कुछ हिस्सों में शूट होनी थी। लेकिन कोविड 19 की हालत देखते हुए मेकर्स ने इंडिया में ही फिल्म शूट करने का प्लान किया है।

    रिपोर्ट की माने तो अब मेकर्स इंडिया में ही कुछ ऐसे लोकेशन की तलाश में हैं जहां ये फिल्म शूट की जा सकती हैं। बॉलीवुड हंगामा ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है-पूरे यूरोप में शूटिंग इस समय न केवल नासमझी है, बल्कि यह अनावश्यक रूप से महंगा भी है। हमें भारत में और अधिक स्थानों का पता लगाना चाहिए। और यही हम ‘हीरोपंती 2’ में कर रहे हैं। ”

    बता दें, साल 2014 में रिलीज़ फिल्म ‘हीरोपंती’ से टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। अब इसका सीक्वल बन्नेजा रहा है। लेकिन इस बार टाइगर के साथ कृति नहीं बल्कि ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ में उनकी हीरोइन तारा सुतारिया होंगी। फिल्म को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर। फिल्म की शूटिंग कब से शुरू हो रही है फ़िलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं।