'लक्ष्मी' की प्रोमोशन के लिए अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और तुषार कपूर स्टाइल में पहुंचे दिल्ली!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ रिलीज़ के बहुत करीब है और फिल्म की टीम इसके प्रोमोशन में किसी भी तरह की कोई भी कमी छोडने के मूड में नहीं है। 9 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ के लिए तैयार ‘लक्ष्मी’ की प्रोमोशन के लिए अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और प्रोड्यूसर्स तुषार कपूर और शबीना खान, शनिवार को नई दिल्ली पहुंचे। तुषार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दिल्ली पहुँचने पर प्लेन से उतरते हुए फोटोज शेयर किए। तुशर ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘टीम लक्ष्मी पूरे स्टाइल के साथ हाजिर हो गई है!’ और तुषार की बात में पूरी सच्चाई है। क्योंकि वो खुद तो व्हाइट टी-शर्ट में कूल लग ही रहे थे, उनके साथ शाइनी ग्रीन ड्रेस पहने और कैप लगाए कियारा भी बहुत ज़बरदस्त लग रही थीं।
वहीं अक्षय कुमार ने आर्मी स्टाइल की कैमोफ्लाज हुडी में थे और उनका आर्मी के लिए प्यार इस लुक में नज़र आ रहा था। ‘लक्ष्मी’ का ट्रेलर आने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर हर तरफ बहुत माहौल बना हुआ है और जिस तरह से इसकी प्रोमोशन की जा रही है वो भी बहुत जानदार है। हाल ही में करणी सेना ने फिल्म को लेकर एक विवाद भी पैदा किया था, जिसके बाद इसके टाइटल में बदलाव कर दिया गया लेकिन फिलहाल सब कुछ सही है और बस अब फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें