बड़ी खबर: अमिताभ बच्चन ने दिया रिटायर होने का इशारा, टाइगर ने खरीदा 8 कमरों का आलीशान घर

    बड़ी खबर: बिग बी ने दिया रिटायर होने का इशारा, टाइगर ने खरीदा 8 कमरों का घर

    बड़ी खबर: अमिताभ बच्चन ने दिया रिटायर होने का इशारा, टाइगर ने खरीदा 8 कमरों का आलीशान घर

     बड़ी खबरों में आज अमिताभ बच्चन सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने कहा कि उनका शरीर साथ नहीं दे रहा जिसकी वजह से उन्हें रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए। टाइगर श्रॉफ जो कभी एक वक्त फर्श पर भी सोए थे अब उन्होंने 8 कमरों का आलीशान मकान ले लिया है। वहीं कंगना की 'थलाइवी' और रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 2' पर विवादों का साया जारी है। पढ़िए आज दिन की बड़ी 5 खबरें। 

    1. अमिताभ बच्चन ने दिया रिटायर होने का इशारा, ब्लॉग में कहीं ये बातें

    सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 16-16 घंटों तक की शिफ्ट कर रहे हैं। जबकि डॉक्टर उन्हें आराम करने की सलाह देते हैं। पिछले दिनों अमिताभ बच्चन कुछ दिनों के लिए अस्पताल भी गए थे। उन्हें कुछ समय के लिए भर्ती किया गया लेकिन बाद में खबरें आई कि ये उनका रूटीन चेकअप था। अब उन्होंने अपने ब्लॉग में रिटायर होने का इशारा दिया है।

    उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, ''मुझे रिटायर हो जाना चाहिए... दिमाग कुछ और सोच रहा है और उंगलियां कुछ और... यह इशारा है..." दरअसल अमिताभ बच्चन रणबीर और आलिया स्टारर फिल्म के लिए मनाली पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि कार के जरिए उन्होंने मनाली तक का सफर 12 घंटे में पूरा किया। सफर के बारे में लिखते हुए उन्होंने बताया कि इस सफर में उन्हें काफी सुंदर नजारा देखने को मिला।

    पूरी खबर पढ़ें

    2. 'अर्जुन रेड्डी' स्टार विजय देवेराकोंडा जल्द करेंगे बॉलीवुड डेब्यू, खुद ही दी फिल्म के बारे में ये जानकारी!

    शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ की पॉपुलैरिटी का क्या आलम था ये किसी से छिपा नहीं था। ये बात सभी जानते हैं कि ‘कबीर सिंह’, तेलुगु भाषा की सुपरहिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक थी। ‘अर्जुन रेड्डी’ के हीरो विजय देवेराकोंडा की पॉपुलैरिटी भी इस फिल्म के बाद आसमान छूने लगी थी और उनकी फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ की कामयाबी के बाद तो उनकी डिमांड हर तरफ बढ़ गई। 

    विजय के फैन्स के लिए एक और बड़ी खबर ये है कि वो जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। और ये बात कन्फर्म की है खुद विजय ने! IFFI 2019, गोवा में बोलते हुए विजय ने खुद अपने बॉलीवुड डेब्यू के बारे ने बात की। जिम्मी ने बताया, ‘आपको ड्रामा और एक्शन के साथ प्यार देखने को मिलेगा। ये थ्रिलर नहीं होगी क्योंकि फिर तो एकदम खिचड़ी बन जाएगी। हम इसे जल्दी ही बनाएंगे।’

    पूरी खबर पढ़ें

    3. कभी फर्श पर सोए थे टाइगर श्रॉफ, अब खरीदा 8 कमरे का आलीशान घर

    टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'बागी 3' की शूटिंग मे बिजी हैं। लेकिन फिल्मों के साथ साथ वो अपनी पर्सनल लाइफ का भी ध्यान रखते हैं। खबर है कि टाइगर ने मुंबई के खार इलाके में 8 बेडरूम का घर लिया है और वो अप्रैल तक अपने परिवार के साथ उस घर में शिफ्ट हो जाएंगे। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट की मानें तो टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ घर में सारी डेकॉरेटिंग देख रही हैं। साथ ही घर में जिम भी होगी।

    हाल ही में आई रिपोर्ट में बताया गया था- टाइगर एक अच्छी प्रॉपर्टी की तलाश कर रहे थे। इस महीने की शुरुआत में ये डील हो गई। टाइगर के इस इनवेस्टमेंट से घर वाले काफी खुश हैं। जॉन अब्राहम के भाई एलेन घर के इंटीरियर डिजाइनर होंगे, क्योंकि टाइगर को जॉन के घर का डिजाइन पसंद आया था।

    पूरी खबर पढ़ें

    4. कंगना की फिल्म 'थलाइवी' पर विवादों का साया, जयललिता की भांजी को कोर्ट ने दी निर्माताओं पर केस करने की इजाज़त!

    हाल ही में कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘थलाइवी’ का पहला लुक सामने आया था जिसमें वो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और देश के सबसे नामी राजनीतिज्ञों में से एक स्वर्गीय जे जयललिता के किरदार में नज़र आ रही हैं। जयललिता बनीं कंगना रनौत का लुक सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा लेकिन अब खबर है कि ‘थलाइवी’ पर विवाद का साया पड़ने वाला है।


    टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'बागी 3' की शूटिंग मे बिजी हैं। लेकिन फिल्मों के साथ साथ वो अपनी पर्सनल लाइफ का भी ध्यान रखते हैं। खबर है कि टाइगर ने मुंबई के खार इलाके में 8 बेडरूम का घर लिया है और वो अप्रैल तक अपने परिवार के साथ उस घर में शिफ्ट हो जाएंगे। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट की मानें तो टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ घर में सारी डेकॉरेटिंग देख रही हैं। साथ ही घर में जिम भी होगी।

    द न्यूज़ मिनट की रिपोर्ट के अनुसार मद्रास हाई कोर्ट ने स्वर्गीय जयललिता की भांजी दीपा को फिल्म के निर्माताओं पर केस करने की इजाज़त दे दी है। अब दीपा ‘थलाइवी’ के डायरेक्टर ए एल विजय और जयललिता के जीवन पर बन रहे बाकी प्रोजेक्ट्स के निर्माताओं पर केस कर सकती हैं।

    पूरी खबर पढ़ें

    5. रानी मुखर्जी की मर्दानी 2 का विरोध जारी, मेकर्स और सेंसर बोर्ड को भेजा गया लीगल नोटिस

    रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 2' पर विवाद जारी है। पहले तो सिर्फ आमतौर पर विरोध जारी किया गया था, अब लीगल नोटिस भी भेजने शुरू कर दिए गए हैं। कोटा के पार्षद गोपाल मंडा ने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी, फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा, निर्देशक गोपी पुथरण और सूचना व प्रसारण मंत्रालय को कानूनी नोटिस भेजा है और फिल्म से कोटा शहर का नाम हटाए जाने की है।

    गोपाल की तरफ से वकील अश्विन गर्ग ने नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि फिल्म से शहर की छवि खराब हो रही है और मामले को हाई कोर्ट तक ले जाने की बात भी कही गई है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि अगर फिल्म से कोटा का नाम नहीं हटाया गया तो थियेटर पर फिल्म दिखाने से रोका जाएगा।

    पूरी खबर पढ़ें