बड़ी खबर: कोरोनावायरस की वजह से टली बॉलीवुड की शादियां, शहनाज ने छोड़ा स्वयंवर शो

    बड़ी खबर: कोरोनावायरस की वजह से टली बॉलीवुड की शादियां

    बड़ी खबर: कोरोनावायरस की वजह से टली बॉलीवुड की शादियां, शहनाज ने छोड़ा स्वयंवर शो

    कोरोनावायरस का असर पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर पड़ा है। जहां एक ओर फिल्म और सीरीयल्स की शूटिंग रुक गई हैं जो दूसरी तरफ बॉलीवुड की शादियो पर भी इसका असर देखने को मिला। वहीं स्टार्स ने खुद को घर में बंद कर लिया है। बड़ी खबर में आज जहां कोरोनावायरस का कहर है तो शहनाज गिल के स्वयंवर शो भी छोड़ने की बातें सामने आई है। पढ़िए एंटरटेनमेंट की 5 बड़ी खबरें।

    1. कोरोनावयरस की वजह से टली वरुण धवन-नताशा दलाल और ऋचा चड्ढा-अली फजल की शादी?

    बॉलीवुड सेलेब्स की शादियां सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं। इस साल भी दो मशहूर कपल की शादी होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस के कहर की वजह से अब शादी का ये जश्न टाल दिया गया है। वरुण धवन- नताशा दलाल और अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी इस साल की गर्मियों में होने वाली थी, लेकिन अब ये शादियां साल के अंत कर होंगी।

    बड़ी खबर: कोरोनावायरस की वजह से टली बॉलीवुड की शादियां, शहनाज ने छोड़ा स्वयंवर शो

    वरुण और नताशा पहले थाईलैंड में ही शादी करने वाले थे लेकिन उनका प्लान बाद में जोधपुर और फिर मुंबई का हो गया था।

    2. शहनाज़ गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला के लिए सभी कंटेस्टेंट को दिया धोखा, छोड़ा 'मुझसे शादी करोगे' शो

    बिग बॉस 13 को मिली टीआरपी के बाद मेकर्स ने ‘मुझसे शादी करोगे’ नाम का नया शो बना डाला था।  शो में बिग बॉस के दो पॉपुलर कंटेस्टेंट शहनाज़ गिल और पारस छाबड़ा का स्वयंवर रचाया जाना था। लेकिन अब ये स्वयंवर समय से पहले ही खत्म हो रहा है। जब शो का फिनाले शूट हुआ तो शहनाज़ को अपना पार्टनर चुनने के लिए स्टेज पर बुलाया गया। सब जानना चाहते हैं कि उनकी सबसे फेवरेट पंजाब की कैटरीना शहनाज़ आखिर किसे अपना पार्टनर चुनती हैं।

    बड़ी खबर: कोरोनावायरस की वजह से टली बॉलीवुड की शादियां, शहनाज ने छोड़ा स्वयंवर शो

    लेकिन एक बार सिर्फ शहनाज़ ने सभी को हैरान करते हुए किसी कंटेस्टेंट को चुनने के बजाय इस गेम से बाहर निकलना ही ठीक समझा। शहनाज़ ने कहा, "मैं उनमें से किसी को चुनना पसंद नहीं करूंगी क्योंकि मेरा दिल सिद्धार्थ शुक्ला के लिए धड़कता है और कोई और उसकी जगह नहीं ले सकता।" अब फिर क्या था यहां ये स्वयंवर भी खत्म हो गया और शो भी।

    3. कोरोनावायरस से टीवी इंडस्ट्री को होगा 100 करोड़ का नुकसान, डिजीटल प्लेटफॉर्म को मिल सकता है फायदा

    कोरोनावायरस की वजह से न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि टीवी इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका लगा है। मुंबई की फिल्म सिटी में 19 मार्च से पूरी तरह से शूटिंग रोकने के आदेश हैं, जबकि इससे पहले ही 'द कपिल शर्मा शो', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जैसे कई सीरीयल्स की शूटिंग रोक दी गई है। 31 मार्च तक कोई शूटिंग नहीं होगी।

    बड़ी खबर: कोरोनावायरस की वजह से टली बॉलीवुड की शादियां, शहनाज ने छोड़ा स्वयंवर शो

    इस तरह शूटिंग रुकने से टीवी जगत को भी करोड़ों का नुकसान होगा। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जेडी मजेठिया (अध्यक्ष, टीवी एंड वेब, आईएफटीपीसी) ने बताया, ''अगले दो हफ्तों में टीवी इंडस्ट्री को कम से कम 100 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।''

    4. सोनम कपूर ने वापस आकर बताया, कोरोनावायरस से लंदन ज्यादा सेफ है या इंडिया

    कोरोनावायरस का कहर पूरी दुनिया में फैला हुआ है और ऐसे में सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन से भारत लौट आई हैं। लंदन से रवाना होते हुए भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की थी कि वो भारत पहुंचने के इंतजार नहीं कर पा रही हैं। अब जब वो वो भारत आ चुकी हैं तो उन्होंने अपने सफर और कोरोनावायरस के एक्सपीरियंस को शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस को लेकर इंडिया में लंदन से बेहतर इंतजाम हैं।

    सोनम ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए बताया, "आनंद और मैं दिल्ली में वापस आ गए हैं, हम अपने कमरे में हैं। हम सभी का जो एयरपोर्ट पर थे और जो प्लाइट में थे, उन सभी का धन्यवाद करना चाहते हैं। ये बहुत सहज था, बहुत जिम्मेदारी से किया गया था; जबकि, जब हम लंदन छोड़ रहे थे, तो कोई स्क्रीनिंग नहीं थी, कुछ भी नहीं था। आनंद और मैं बड़े सदमे में थे कि वहां ऐसा कुछ नहीं था।''

    5. अमिताभ बच्चन के हाथ पर लगी मुहर, कोरोनावायरस के चलते अब घर से नहीं निकलेंगे

    कोरोनावायरस की वजह से फिल्म और टीवी सीरीयल्स की शूटिंग तो बंद हो गई है साथ ही एक्टर्स ने अपने आप को घर के अंदर बंद कर लिया है। ज्यादातर स्टार्स इन दिनों बाहर जाने से बच रहे हैं। महानायक अमिताभ बच्चन ने भी कुछ ऐसा ही किया है। उन्होंने खुद को घर के अंदर पैक कर लिया है और साथ ही अपने हाथ पर एक मोहर लगवा ली है जिससे ये कंफर्म हो जाए कि वो आईसोलेशन में रहने वाले हैं।

    दरअसल ये मोहर स्टाम्प बीएमसी की ओर से उन लोगों पर लगाई जा रही है, जो कोरंटाइन यानी आईसोलेशन में हैं। दरअसल अमिताभ इसके जरिए जागरुकता फैला रहे हैं।