बिग बॉस 13: दलजीत कौर को शो साइन करने के लिए लगे 4 साल, ये है वजह
- ट्रेंडिंग
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
टीवी का सबसे पॉपुलर माना जाने वाला शो बिग बॉस 29 सितंबर से शुरू हो चुका है। इसके तमाम कंटेस्टेंट ने गेम भी शुरू कर दिया है। इन्ही में से एक हैं दलजीत कौर जिन्होंने ये शो साइन करने के लिए 4 साल का वक्त लिया। गुड्ड्न तुमसे न हो पाएगा सीरियल में अंतरा जिंदल बनकर आने वाली दलजीत ने इसकी वजह भी बताई।
दलजीत ने कहा, ''टेक्निकली मुझे लगता है कि बिग बॉस के घर में जाने का फैसला करने के लिए मैंने 4 साल का समय लिया है। मैं बहुत डरी हुई हूं। डर मेरे बेटे से दूर रहने का है। ये मेरे लिए सबसे बड़ा चैलेंज होगा। मेरे ख्याल से मैं ये देखना चाहती हूं कि मैं कितनी स्ट्रॉन्ग हो सकती हूं। मुझे लगता है कि मैं मानसिक तौर पर स्ट्रॉन्ग बन गई हूं। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां मैं खुद को टेस्ट कर सकती हूं।"
दलजीत ने अपने डर पर बात करते हुए कहा, "मैं बहुत डरी हुई हूं, क्योंकि मैं कभी भी 2 या 3 दिन से ज्यादा अपने बेटे से दूर नहीं रही हूं। ये पहली बार है कि मैं इतने लंबे समय के लिए अपने बेटे से दूर जा रही हूं। मुझे लगता है कि मेरे लिए बिग बॉस का यही सबसे बड़ा चैलेंज है।''
आखिर ये एक्ट्रेस कैस घर में कमाल दिखाने वाली हैं। ये पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि बिग बॉस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके लिए आपको कोई तैयार नहीं कर सकता है। मैंने सुना है कि लोग प्लान करके घर के अंदर जाते हैं। लेकिन मुझे समझ नहीं आता आप इसके लिए खुद को पहले से कैसे तैयार कर सकते हैं, जहां आपके साथ दूसरे लोग रह रहे हों। मैं जो हूं बस वही रहना चाहती हूं। मैं ऐसी स्थिति में खुद को एक्सप्लोर करना चाहती हूं।''
दलजीत बिग बॉस में आने से पहले जी चैनल के शो का हिस्सा तो थी हीं, इसके अलावा वो सीरियल कुमकुम भाग्य, स्वरागिनी, कैसा ये प्यार है और इस प्यार को क्या नाम दूं में भी नजर आ चुकी हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Pati Patni Aur Woh(2019) रिव्यू
कार्तिक आर्यन की फिल्मों के बारे में एक सेट पैटर्न है, जिसे देखकर बहुतों को हंसी आती है, मज़ा आता है..... और देखें
Panipat रिव्यू
हिस्ट्री प्लस ग्रैंड, इस वक़्त बॉलीवुड का काफी पॉपुलर फ्लेवर है। लेकिन डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ‘पानी... और देखें
Commando 3 रिव्यू
विद्युत जामवाल एक बार फिर 'कमांडो' फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग लेकर हाजिर हैं। फिल्म में अदा शर्मा दोबारा... और देखें