बॉलीवुड और टीवी के इन स्टार्स ने की साल 2017 में शादी !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
ये जाता हुआ साल हमारे बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के लिए बेहद खास रहा है। इस साल हमारे फवेरेट एक्टर्स ने अपने जीवन साथी को चुना और उनके साथ शादी के बंधन में बंध गए। किसी को अपने बचपन के दोस्त में साथी नज़र आया तो किसी ने अपने को-स्टार से शादी कर उस रिश्ते को नाम दे दिया। इनमें से कुछ ने चोरी-छुप्पे शादी कर हम सब को हैरान कर दिया।
तो ये हैं टीवी और बॉलीवुड के वो स्टार्स जिन्होंने साल 2017 में शादी कर इस साल को हमेशा के लिए खास बना दिया है।
- 1/26
भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया
भारती ने 3 दिसम्बर को गोवा में हर्ष के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग की !
- 2/26
आशका और ब्रेंट
आशका और ब्रेंट ने 2 दिसम्बर को क्रिस्चियन और 3 को हिन्दू रीतिरिवाज से शादी की !
- 3/26
पूजा बैनर्जी और संदीप सेजवाल
पूजा ने इसी साल फ़रवरी में अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर सभी को हैरान कर दिया था !
- 4/26
आफ़ताब शिवदासानी और निन दुसांझ
आफ़ताब ने इसी साल अगस्त में अपनी पत्नी निन से दोबारा शादी की ! ये शादी श्रीलंका के एक रिजोर्ट में हुई !
- 5/26
नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय
नील ने 9 फ़रवरी को रुक्मिणी से शादी की !
- 6/26
वत्सल सेठ इशिता दत्ता
वत्सल ने 28 नवम्बर को इशिता से चोरी छुप्पे शादी की !
- 7/26
हृषिता भट्ट और आनंद तिवारी
इन्होंने इसी साल 4 मार्च को दिल्ली में शादी की !
- 8/26
सागरिका घाटगे और ज़हीर खान
सागरिका ने क्रिकेटर ज़हीर खान से 23 नवम्बर को कोर्ट मैरिज की !
- 9/26
सौम्या सेठ और अरुण कपूर
सौम्या ने अपने यूएस में रहने वाले बॉयफ्रेंड से इसी साल जनवरी में शादी की !
- 10/26
सौम्या टंडन और सौरभ देवेन्द्र सिंह
इनकी शादी की डेट की पुष्टि नहीं हो पाई है !
- 11/26
कविता कौशिक और रोनित बिस्वास
कविता ने अपने दोस्त से इसी साल जनवरी में शादी की थी !
- 12/26
अभिषेक बजाज और आकांक्षा जिंदल
अभिषेक बजाज ने अपनी स्कूल टाइम की गर्लफ्रेंड से पिछले हफ्ते ही शादी की है !
- 13/26
अमृता पूरी और इम्रून सेठी
इन्होंने 11 नवम्बर को बैंकोक में शादी की !
- 14/26
स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता
सीरियल 'मेरी आशिकी तुम से ही' में साथ काम कर चुके स्मृति और गौतम ने 23 नवम्बर को शादी कर एक दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार किया !
- 15/26
नमन शॉ और नेहा मिश्रा
मेघा गुप्ता को डेट करने के बाद नमन ने अपनी दोस्त से इसी नवम्बर में शादी कर ली !
- 16/26
नवीन बोले और करनजीत
दोनों ने साल इसी साल मार्च में शादी कर ली थी !
- 17/26
अनस रशीद और हिना इक़बाल
दोनों ने इसी साल सितम्बर में शादी कर ली !
- 18/26
मोनालिसा और विक्रांत
बिग बॉस में शादी करने के बाद दोनों ने घर से बाहर निकलते ही जनवरी में शादी कर ली !
- 19/26
सिद्धांत सूर्यवंशी और अलेशा राउत
दोनों ने 23 नवम्बर को शादी कर एक दूसरे को पति पत्नी के रूप में स्वीकार किया !
- 20/26
वरुण खंडेलवाल और और रिया भावसार
दोनों ने इसी साल 23 नवम्बर को शादी की थी !
- 21/26
मंदना करीमी और गौरव गुप्ता
मंदना और गौरव ने इसी साल 25 जनवरी को शादी की थी...लेकिन शादी के कुछ टाइम बाद ही दोनों अलग हो गए !
- 22/26
पूजा सिंह और कपिल छात्तानी
दनों ने 3 दिसम्बर को शादी की थी !
- 23/26
सुहानी धनकी और प्रथमेश मोदी
इन दोनों ने भी 3 दिसम्बर को शादी की !
- 24/26
शमीन मन्नान और अतुल कुमार
एक्ट्रेस ने इसी 3 दिसम्बर को बॉयफ्रेंड अतुल से शादी कर ली !
- 25/26
गज़ल राय और कृनाल सोधा
दोनों ने 3 दिसम्बर को सीक्रेटली शादी की !
- 26/26
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
11 दिसम्बर को दोनों ने इटली में शादी कर सभी को चौंका दिया !
- share
- Tweet
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें