कोरोनावायरस से टीवी इंडस्ट्री को होगा 100 करोड़ का नुकसान, डिजीटल प्लेटफॉर्म को मिल सकता है फायदा

    कोरोनावायरस से टीवी इंडस्ट्री को होगा 100 करोड़ का नुकसान

    कोरोनावायरस से टीवी इंडस्ट्री को होगा 100 करोड़ का नुकसान, डिजीटल प्लेटफॉर्म को मिल सकता है फायदा

    कोरोनावायरस की वजह से न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि टीवी इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका लगा है। मुंबई की फिल्म सिटी में 19 मार्च से पूरी तरह से शूटिंग रोकने के आदेश हैं, जबकि इससे पहले ही 'द कपिल शर्मा शो', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जैसे कई सीरीयल्स की शूटिंग रोक दी गई है। 31 मार्च तक कोई शूटिंग नहीं होगी।

    इस तरह शूटिंग रुकने से टीवी जगत को भी करोड़ों का नुकसान होगा। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जेडी मजेठिया (अध्यक्ष, टीवी एंड वेब, आईएफटीपीसी) ने बताया, ''अगले दो हफ्तों में टीवी इंडस्ट्री को कम से कम 100 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।''

    सेफ्टी बिजनेस से ऊपर है

    मजेठिया ने आगे बात करते हुए कहा, ''हम अफरातफरी नहीं मचा सकते। अफरातफरी से क्या होगा? अभी स्थिति नाजुक है, हमें नहीं पता कि कल हमारे लिए क्या होगा। हमें जाहिर है चिंतित हैं कि क्या क्या होगा क्योंकि कुछ प्रोड्यूसर्स के पास एपिसोड्स का भंडार है कुछ के पास नहीं है। कुछ रिपीट कर सकते हैं कुछ फ्रेश कंटेंट चला सकते हैं। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा। ये वो समय है जब आपको बिजनेस से ऊपर सेफ्टी को रखना होगा।

    डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को होगा फायदा

    मजेठिया ने बताया कि कैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को होगा फायदा। उन्होंने कहा, ''कुछ वेब सीरीज में उछाल आ सकता है। क्योंकि थियेटर्स और मॉल्स बंद हैं और टीवी दोबारा चीजें दिखाएगा, लोगों को अपने हाथ में नए शोज देखने के लिए पैसा और टाइम देना होगा। नुकसान की बात करें तो हर किसी को नुकसान हो रहा है। अच्छे कंटेंट वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म जो आगे बढ़ने का इंतजार कर रहे थे। उनके पास अच्छा मौका है, खासतौर से जो नए शोज और फिल्म लॉन्च कर रहे हैं, जिन्होंने अब तक अपना टाइम, एनर्जी और खूब पैसा खर्च किया है।''