टीवी शो 'तारक मेहता... का एक्टर चेन स्नैचिंग और चोरी के आरोप में गिरफ्तार
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का सबसे पॉपुलर शो है। इस शो के सभी किरदार ऑडियंस के फेवरेट बने हुए है। लेकिन इसी प्रोग्राम के एक एक्टर पर गंभीर आरोप लगा है। तारक मेहता...में एक छोटा सा रोल निभा चुके एक्टर मिराज वल्लभदास कापड़ी को चेन स्नैचिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है, मिराज क्रिकेट बेटिंग में करीब 30 लाख रूपये गवां चुके हैं। इसके बाद उन्होंने चेन और चोरी का गलत रास्ता अपनाया।
रिपोर्ट के मुताबिक चेन स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्टार एक्टर को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मिराज के अलावा वैभव नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 3 सोने की चेन, 2 मोबाइल फोन और चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। इसी मोटरसाइकिल के जरिये दोनों चोरी और चेन स्नैचिंग को अंजाम देते थे।
View this post on Instagram
मिराज टीवी शो में बटोर जूनियर आर्टिस्ट काम कर चुका है। लेकिन जुआ खेलने की लत ने उन्हें कर्ज में डूबा दिया। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में छोटे किरदार निभाए हैं। मिराज को सीरियल थपकी, मेरे अंगने में जैसे सीरियल में नज़र आ चुके हैं। फिलहाल वो पुलिस हिरासत में हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें