ट्विंकल खन्ना ने कहा आर्यन खान की बिना सबूत गिरफ्तारी को समझने के लिए चाहिए ‘हेवी ड्यूटी’ नशा; ‘मुझे ड्रग्स दो’!

    ट्विंकल खन्ना ने कहा- ‘मुझे ड्रग्स दो’!

    ट्विंकल खन्ना ने कहा आर्यन खान की बिना सबूत गिरफ्तारी को समझने के लिए चाहिए ‘हेवी ड्यूटी’ नशा; ‘मुझे ड्रग्स दो’!

    ऑथर और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन के अरेस्ट को, नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो ‘स्क्विड गेम्स’ से कम्पेयर करते हुए एक पोस्ट लिखी जो बहुत चर्चा में है। आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने, क्रूज़ पर ड्रग्स मामले में 2 अक्टूबर को अरेस्ट कर लिया था।

    ट्विंकल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “भारत में, मुझे जितना याद है, हम हमेशा से ‘स्क्विड गेम’ का अपना खुद का वर्ज़न खेलते आए हैं। और मैं उस समय की तो बात ही नहीं कर रही हूं जब भीड़ से निकलकर कोई बाबा रामदेव या दिल्ली के मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण लोगों का स्याही फेंक जाता है”।

    इसके बाद ट्विंकल ने ‘स्क्विड हमेस’ के अलग-अलग देसी वर्ज़न बताए। उन्होंने जहां लड़कियों को नपी-तुली छूट मिलने को ‘रेड लाइट-ग्रीन लाइट’ का देसी वर्ज़न बताया, वहीं राजनीति के आगा नतमस्तक मीडिया को ‘डाल्गोना कैंडी’ बताया। ट्विंकल ने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की रस्साकशी को ‘टग ऑफ़ वॉर’ और आर्यन खान केस को ‘मार्बल्स’ बताया।

    अपनी बात एक्सप्लेन करते हुए उन्होंने लिखा, “हर प्लेयर को 10 मार्बल्स दिए जाते हैं और उसे अपने विरोधी के पसंद का कोई खेल खेलते हुए, उसके मार्बल्स भी जीतने होते हैं। इस एपिसोड में, सबसे मज़बूत कैंडिडेट में से एक को उकसाया जाता है और अंततः उसे मार्बल्स के लिए ठगा जाता है। शाहरुख़ खान के बेटे की अरेस्ट के बारे में पढ़ते हुए मुझे लगा जैसे मैंने मेरे मार्बल खो दिए हैं। जहां उसका दोस्त कथित रूप से 6 ग्राम चरस लिए हुए थे, रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान के पास (ड्रग्स) बरामद होने का कोई सबूत नहीं है। फिर भी वो जवान लड़का आर्थर रोड जेल में लगभग 2 हफ़्तों से मुरझाए जा रहा है। मुझे लगता है मेरा मैन अर्नब की एक ड्रामेटिक लाइन जपने का हो रहा है, जब उन्होंने कहा था- ‘मुझे ड्रग्स दो, मुझे ड्रग्स दो’, क्योंकि इस पूरे मामले को समझने के लिए मुझे ‘हेवी ड्यूटी’ नशीले पदार्थों की ज़रूरत है”।