ट्विंकल खन्ना बेटी नितारा की शैतानियों से हुईं इतना तंग कि बोल डाला- प्लीज़ इसे अडॉप्ट कर लो!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा कम ही चर्चा में आती हैं, लेकिन जब भी आती हैं, इन्टरनेट हिला कर रख देती हैं। अंब ट्विंकल ने अपनी सुपर-क्यूट बेटी का एक वीडियो शेयर किया है मगर उन्होंने ये भी कहा है कि वो नितारा से बहुत परेशान हैं। इस वीडियो में नितारा डंडा लेकर सीलिंग में कुछ खुराफात करती नज़र आ रही हैं।
Don’t know how other mothers are coping but I have given up!Mine’accidentally’tossed her slipper into the lighting https://t.co/jFHWsy68Yv don’t need to worry about a wolf wanting to huff and puff and blow your house down when you have a little piglet of your own doing her bit:) pic.twitter.com/JvaKnqtyyB
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) March 21, 2020
इस खुराफात के बारे में ट्विंकल ने बताया, ‘मुझे नहीं पता बाकी मैं कैसे खेल रही हैं, मगर मैं तो हाथ खड़े कर चुकी हूं! मेरी वाली ने एक्सीडेंटली अपना स्लिपर उछालकर लाइटिंग डक्ट में पहुंचा दिया है। आपको बाहर के भेड़िए की गुर्राहट से और आपका घर गिराने से डरने की कोई ज़रूरत नहीं है, अगर आपकी अपनी चुहिया ही अपना काम सही से कर रही हो!’ हमारी ही तरह एक ट्विटर यूजर को भी नितारा का ये ‘स्लिपर कांड’ बहुत पसंद आया, तो उसने तारीफ़ करते हुए लिखा, ‘मेरी सबसे प्यारी छोटी ह्यूमन’। अपने मजेदार जवाबों और सुपर मजेदार कम-बैक्स के लिए फेमस ट्विंकल कहाँ पीछे रहने वाली थीं, उन्होंने लपक के तुरंत जवाब दिया, ‘प्लीज़ उसे अडॉप्ट कर लो!’
Please adopt her!
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) March 21, 2020
अब मामला ये है कि जितने लोगों को नितारा की वीडियो पसंद आ रही है, उतनों को ही ट्विंकल का ये जवाब भी भा रहा है। अब अपनी फिल्म ‘बेबी’ में टेररिस्ट स्लीपर-सेल्स खोजने वाले अक्षय कुमार को भी ये आईडिया कहाँ रहा होगा कि उनकी बेटी ही घर में ‘स्लिपर’ काण्ड कर देंगी!
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें