ट्विंकल ने बताई अक्षय के 25 करोड़ दान करने की वजह, पीएम और बॉलीवुड ने की जमकर तारीफ

    25 करोड़ रु डोनेट करने पर पीएम और बॉलीवुड ने जमकर की अक्षय की तारीफ

    ट्विंकल ने बताई अक्षय के 25 करोड़ दान करने की वजह, पीएम और बॉलीवुड ने की जमकर तारीफ

    दुनियाभर में कोरोनावायरस का कहर जारी है। ऐसे में भारत में भी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया है गया है। देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 900 के पार पहुंच गई है। सरकार तो इससे पूरी तरह से लड़ ही रही है, अब बॉलीवुड की तरफ से मदद के हाथ आगे बढ़ने लगे हैं। अक्षय कुमार ने पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं। उनकी इसस मदद के लिए अब पीएम से लेकर बॉलवुड तक सब उनकी तारीफ कर रहे हैं।

    पीएम मोदी ने अक्षय कुमार के ट्वीट रिप्लाई करते हुए इसे एक बढ़िया काम बताया और बाकियों से भी अपील की है कि स्वास्थ भारत के लिए दान कीजिए।

    ट्विंकल ने बताया क्यों इतने करोड़ दान किए
    अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना को अपने पति पर काफी गर्व है। उन्होंने पूछा भी कि वो इतने ज्यादा पैसे दान देने के लिए श्योर तो हैं। ट्विंकल ने एक ट्वीट करके ये बात बताई है। उन्होंने कहा, ''ये शख्स मुझे गर्व महसूस करवाता है। जब मैंने उनसे पूछा कि क्या वो सच में इतनी बड़ी रकम देंगे, यह इतनी बड़ी राशि थी और हमें धनराशि निकालने की जरूरत थी, तो उन्होंने कहा कि जब मैंने शुरुआत की थी तो मेरे पास कुछ भी नहीं था और अब जब मैं इस स्थिति में हूं, तो मैं इसे करने कैसे रुक सकता हूं। मैं उन लोगों के लिए कर सकता हूं जिनके पास कुछ नहीं है।''

    परेश रावल ने भी की तारीफ
    परेश रावल ने अक्षय के 25 करोड़ दान करने के बाद उन लोगों को पर तंज कसा जो अक्षय को कैनेडियन नागरिक कहते हैं। परेश ने ट्वीट कर कहा कि ये वो इंसान है जिनका न कोई उद्देशय है और न राजनीति में करियर बनाने की इच्छा और ये जेंटलमैन वो नागरिक है जो ईमानदारी से अपने टैक्स भरता है, जबकि कुछ लोग फिर भी अक्षय को कैनेडिन सिटिजन कहते हैं।

    परेश और ट्विंकल ही नहीं बल्कि आर माधवन, कृति सेनन, अमाल मलिक और विंदू दारा सिंह जैसे सेलेब्स से भी तारीफ मिल रही हैं।


    R. Madhavan called him a ‘true hero’.

    Vikrant Massey, Amaal Malik, Rangoli Chandel and Kriti Sanon also showed their respect.

    Varun Dhawan and Hrithik Roshan seems to have been inspired from Akshay’s generous gesture and has pledged support to the cause. While Varun has donated Rs. 30 lakh, Hrithik would donate N95 and FFP3 masks for BMC workers.

    अक्षय कुमार से प्रेरित होकर अब और भी सेलेब्स डोनेट करने सामने आ सकते हैं। हालांकि कई स्टार्स पहले ही अपनी तरफ से डोनेट चुके हैं। वहीं अक्षय कुमार के बाद वरुण धवन ने भी 30 लाख रुपये का दान दिया है।