ट्विटर ने रेस्ट्रिक्ट किया कंगना रनौत का अकाउंट; एक्ट्रेस ने लिब्रल्स को कहा- जीना दुश्वार करके रहूँगी!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
अब ऐसा लगने लगा है कि ‘कंगना रनौत के ट्विटर बवाल’ नाम से खबरों की एक अलग कड़ी शुरू कर देनी चाहिए! खैर, इस कड़ी में लेटेस्ट अपडेट ये है कि ट्विटर ने ‘शायद’ कंगना का अकाउंट रेस्ट्रिक्ट कर दिया है यानि उसकी पहुँच कम कर दी है और उन्हें अकाउंट सस्पेंड करने का मैसेज भी भेजा है। इस खबर में ‘शायद’ का प्रयोग इसलिए किया गया है क्योंकि दरअसल ये बात कंगना ने खुद ही ट्वीट कर के बताई है।

कंगना ने एक बार फिर ट्वीट करते हुए लेफ्ट-लिबरल जनता पर निशाना लगाते हुए लिखा, ‘लिब्रुओं ने अपने चाचा @jack (जैक डोर्सी- ट्विटर सीईओ) के आगे रोकर मेरा अकाउंट टेम्पोरेरी रूप से रेस्ट्रिक्ट करवा दिया है। वो धमकी दे रहे हैं कि मेरा अकाउंट/वर्चुअल आइडेंटिटी कभी भी देश के लिए शहीद हो सकती है। लेकिन मेरा रीलोडेड देशभक्त वर्ज़न मेरी फिल्मों के ज़रिए सामने आता रहेगा। तुम्हारा जीना दुश्वार करती रहूँगी’।

बता दें, कंगना ने हाल ही में ऐमज़ॉन प्राइम की सिरीज़ ‘तांडव’ पर शिकायत दर्ज करने के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन की तारीफ करते हुए एक यूजर के ट्वीट के जवाब में, लेफ़्टिस्ट लोगों को टार्गेट करते हुए कहा था ‘अब इनकी गर्दन उतार लेने का समय आ गया है’। इसपर सोशल मीडिया पे कंगना का बहुत विरोध हुआ था।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें