'केदारनाथ' के दो साल पूरे होने पर डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने किया अपने हीरो सुशांत को याद, लिखा ये खास मैसेज

    केदारनाथ के दो साल, डायरेक्टर को आई सुशांत की याद

    'केदारनाथ' के दो साल पूरे होने पर डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने किया अपने हीरो सुशांत को याद, लिखा ये खास मैसेज

    साल 2018 में रिलीज़ हुई सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'केदारनाथ' को आज दो साल पूरे हो गये हैं। इस खास मौके पर फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने अपनी फिल्म क हीरो मंसूर को याद किया। अभिषेक कपूर ने एक्टर को याद करते हुए फिल्म से जुड़ी कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं।

    पहला पोस्ट शेयर करते हुए डायरेक्टर ने फिल्म का पॉपुलर गाना 'नमो' की कुछ लाइन्स शेयर की हैं। वो लिखते हैं 'द्वंध दोनों लोक में विशामृत पे था चढ़ा, अमृत सभी में बांट के, प्याला विष का तूने खुद पिया... नमो नमो जी शंकरा, भोलेनाथ शंकरा।'

    इसके अलावा डायरेक्टर ने एक और तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सुशांत के हाथों पर फिलन की पूरी कहानी छपी हुई है। डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने ये अनदेखी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-मुझे याद है जब मैंने फिल्म की कहानी सुनाई थी और हमने बातचीत की थी, तब वो अपने हाथों पर कुछ लिख रहा था। मैंने पूछा ये क्या लिख रहा है हाथ पे, उसने कहा अपनी दुनिया समेत रहा हूं'

    बता दें, आज ही के दिन यानी 7 दिसंबर 2018 को रिलीज़ हुई फिल्म केदारनाथ से ही सारा अली खान ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई थी, खसकर इसके गाने जो आज भी सुपरहिट हैं। आज इस फिल्म को तो दो साल हो गए लेकी सुशांत कहीं खो गये। इस साल 14 जून को उन्होंने अपने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में सुसाइड कर लिया था। फ़िलहाल इस सुसाइड मामले की जांच हो रही है।