'उजड़ा चमन' के मेकर्स आयुष्मान खुराना की 'बाला' को भेजेंगे लीगल नोटिस?

    'उजड़ा चमन' के मेकर्स आयुष्मान खुराना की 'बाला' को भेजेंगे लीगल नोटिस

     'उजड़ा चमन' के मेकर्स आयुष्मान खुराना की 'बाला' को भेजेंगे लीगल नोटिस?

    इस साल नवंबर के पहले हफ्ते में दो फिल्में रिलीज हो रही हैं। एक बाला और दूसरी उजड़ा चमन। हालांकि दोनों की रिलीज डेट के बीच में एक दिन फर्क है। बाला 7 नवंबर और उजड़ा चमन 8 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी। हालांकि बाला की डेट काफी बदली है। पहले इसे 22 नवंबर को रिलीज होना था, बाद में इसे 15 किया गया और आखिर में 7 नवंबर। इसके अलावा दोनों फिल्मों के जो पोस्टर रिलीज हुए हैं, वो भी काफी करीब करीब एक जैसे हैं। इस वजह से उजड़ा चमन के मेकर्स काफी नाराज हैं और कोर्ट जाने का प्लान बना रहे हैं।

    मुंबई मिरर से बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने बताया कि उनकी उजड़ा चमन कन्नड़ फिल्म का ऑफिशियल रीमेक है और उनके पास इसके राइट्स भी हैं।

    अभिषेक ने बताया, ''हमने ओंदू मोट्टेया काथे (Ondu Motteya Kathe) के राइट 2018 के आखिर में ले लिए थे और इस पर फिल्म बनाकर एक साल में रिलीज करने के बारे में सोचा था। मेरी टीम ने 8 नवंबर को इसे रिलीज करने का सोचा और कैपेंन शुरू कर दिया। उधर बाला की टीम ने बार बार रिलीज डेट बदलीन 22 नवंबर से 15 किया और फिर 7 नवंबर, जो कि बस एक दिन पहले है। कम से कम एक अच्छा कंपटीशन होना चाहिए था।''

    उन्होंने आगे कहा, ''इस केस में उनके पोस्टर डिजाइन भी एक जैसे हैं। हम अपनी लीगल टीम के साथ बात कर रहे हैं और कुछ दिनों में एक्शन लेंगे। ये साफ कॉपीराइट के उल्लंघन का केस है। मैं समझ सकता हूं कि काफी कम समय में गंजेपन के कैरेक्टर पर दो फिल्में रिलीज हो रही हैं, लेकिन इस केस में, यहां मेरी फिल्म से काफी ज्यादा समानताए हैं और इसके ओरिजनल राइट्स मेरे पास हैं।''

    वहीं बाला के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने इस बारे में कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया है।