आयुष्मान की फिल्म 'बाला' पर 'उजड़ा चमन' के निर्माताओं ने हाई कोर्ट में दर्ज कराया केस, आज होगी पहली सुनवाई!

    'बाला' पर 'उजड़ा चमन' के निर्माताओं ने हाई कोर्ट में दर्ज कराया केस

    आयुष्मान की फिल्म 'बाला' पर 'उजड़ा चमन' के निर्माताओं ने हाई कोर्ट में दर्ज कराया केस, आज होगी पहली सुनवाई!

    हल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ का ट्रेलर सामन आया, जिसे लोगों ने खूब मज़े लेकर देखा और ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब चला भी। फिल्म में गंजेपन की समस्या से जूझ रहे आयुष्मान को देखकर फैन्स एक बार फिर हैरान हैं। लेकिन अब खबर है कि आयुष्मान की फिल्म ‘बाला’ एक बड़ी मुसीबत में फंस गई है।

    दरअसल, ‘बाला’ का ट्रेलर आने से कुछ ही दिन पहले ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ के एक्टर सनी सिंह की नयी फिल्म ‘उजड़ा चमन’ का ट्रेलर आया था और इस फिल्म में सनी भी गंजेपन की ही समस्या से परेशान व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं। 

    ‘उजड़ा चमन’ और ‘बाला’ का न सिर्फ ट्रेलर मिलता जुलता था बल्कि इन दो फिल्मों के पोस्टर भी बहुत ज्यादा एक जैसे थे। जहाँ सनी सिंह की फिल्म की डेट 8 नवम्बर रखी गई। वहीँ आयुष्मान की फिल्म की रिलीज़ डेट जो पहले 15 नवम्बर थी, कुछ ही समय पहले खिसकाकर ‘उजड़ा चमन’ से बिल्कुल एक दिन पहले- 7 नवम्बर कर दी गई। जहाँ जनता इन दोनों फिल्मों के बीच कन्फ्यूज़ है वहीँ इन फिल्मों के निर्माताओं में ज़बरदस्त ठन गई है।

    ‘उजड़ा चमन’ के निर्माता कुमार मंगत पाठक ने कुछ ही दिन पहले ‘बाला’ से अपनी फिल्म के टकराव को लेकर आपत्ति जताई थी और कहा था कि ज़रूरत पड़ने पर वो ‘बाला’ की रिलीज़ पर स्टे लगवाने के लिए कोर्ट भी जाएंगे, और उन्होंने ऐसा ही किया भी है। कुमार मंगत पाठक ने ‘बाला’ के निर्माताओं के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में केस दर्ज करवा दिया है और इस मामले की पहली सुनवाई 17 अक्टूबर यानी आज होगी। ‘उजड़ा चमन’ vs ‘बाला’ का मामला सोशल मीडिया पर काफी दिनों से गर्म था, अब देखना है कि इस मामले पर कोर्ट क्या फैसला सुनाता है।