वेब सीरीज 'द एम्पायर' के रिलीज़ होते हुए उठी बैन करने की मांग, यूजर्स ने कहा अनइनस्टॉल करों हॉटस्टार
वेब सीरीज 'द एम्पायर' के रिलीज़ होते हुए उठी बैन करने की मांग
सोशल मीडिया पर किसी फिल्म, शो या वेब सीरीज को लेकर विवाद होना कोई नया नहीं है। तांडव सहित कई ऐसे शो और फ़िल्में हैं जो लोगों के गुस्से की भेंट चढ़ गई। अब एक नई सीरीज को लेकर विवाद शुरू हो गया है। डिज्नी हॉटस्टार प्लस पर 'द एम्पायर' नाम की सीरीज दिखाई जा रही है।
वेब सीरीज 'द एम्पायर' मुगल शासक बाबर के जीवन की कहानी पर बेस्ड है। इस सीरीज में बाबर के किरदार को एक जाबांज योद्धा के रूप में दिखाया गया है जो कुछ लोगों की भावनाओं का आहात कर रहा है। लोगों का कहना है कि बाबर एक ऐसा शासक था जिसने कई हिन्दुओं की हत्याएं की। इसलिए सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने हॉटस्टार को अनइनस्टॉल करने मांग और वेब सीरीज का भाहिष्कार करने की मांग की है। देखिये ट्वीट्स-
बता दें, इस सीरीज में कुणाल कपूर ने मुख्य बाबर का किरदार निभाया है। इनके अलावा सीरीज में डिनो मोरिया और शबाना आजमी जैसे शानदार एक्टर्स भी हैं। सीरीज का डायरेक्शन मिताक्षरा कुमार ने किया है। वहीं इस सीरीज को निखिल आडवाणी ने प्रोड्यूस किया है।