उर्मिला मातोंडकर मंगलवार को शिवसेना मे होंगी शामिल!

    उर्मिला मातोंडकर मंगलवार को शिवसेना मे होंगी शामिल!

    उर्मिला मातोंडकर मंगलवार को शिवसेना मे होंगी शामिल!

    बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर अपने पॉलिटिकल करियर को लेकर एक बार फिर चर्चा मे आ गई हैं। उर्मिला ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी। अब खबर आई है कि वो मंगलवार को शिवसेना पार्टी ज्वाइन करने वाली हैं।

    न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी हर्ष प्रधान ने बताया कि उर्मिला मुख्यमंत्री की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगी।

    उर्मिला मातोंडकर का नाम गवर्नर कोटा से विधान परिषद के लिए गवर्नर बीएस कोशयारी को शिवसेना की तरफ से भेज दिया गया है। 11 नाम और तीन पार्टियों की तरफ से गवर्नर कोटा के लिए भेजा गया है। अब कुल 12 नामों पर गवर्नर की सहमति आना बाकी है। बता दें कि मातोंडकर ने मुंबई नॉर्थ की सीट से चुनाव लड़ा था। उन्होंने जब कांग्रेस पार्टी छोड़ी तो ये कहा कि वो उसके फंक्शन्स से खुश नहीं है। हाल ही में उन्होंने कंगना रनौत की मुंबई की तुलना पीओके से करने और नेपोटिज्म के मुद्दे पर उनकी आलोचना की थी।