उर्वशी ढोलकिया को ज्यादा फोन चलाने से हुई ये बीमारी

    उर्वशी ढोलकिया को ज्यादा फोन चलाने से हुई ये बीमारी

    उर्वशी ढोलकिया को ज्यादा फोन चलाने से हुई ये बीमारी

    टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया भी बाकी सेलेब्स की तरह इन दिनों घर में वक्त बिता रही हैं। इसके अलावा वो एक वर्चुअल चैट शो ट्रेंडिंग नाऊ भी चला रहा है। इस शो का सारा काम ज्यादातर वो खुद ही कर रही हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी फोन का इस्तेमाल करना पड़ता है, क्योंकि वो सारा काम फोन पर ही करती हैं।

    लेकिन अब उर्वशी को ज्यादा फोन चलाना मंहगा पड़ गया। उन्हें टेनिस एल्बो नाम की बीमारी हो गई। स्पॉटबॉय से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ''कुछ दिन पहले, मुझे टेनिस एल्बो हो गया था। फोन पकड़-पकड़कर ये हो गया है, क्योंकि मेरा सारा काम इसी पर होता है। मेरे शो में ज्यादातर मैं खुद एडिट करती हूं। आपने जो ज्यादातर एपिसोड्स देखे हैं वो मैंने खुद एडिट किए हैं।''

    अपने शो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''लोग मशहूर हस्तियों के बारे में बहुत कुछ अटकलें लगाते हैं जिसके बाद वे अपने दिमाग में उनकी एक छवि बनाते हैं। लेकिन वास्तव में, उस सेलेब्रिटी के पास अपनी एक कहानी है, जो जानना दिलचस्प है। इसके अलावा, मुझे लोगों के साथ बातचीत करना पसंद है और चैट शो को लाना मेरे दिमाग में हमेशा था लेकिन इसके लिए एक लाइटर टोन होनी चाहिए। दर्शकों को ये महसूस करना चाहिए कि दो दोस्तों के बीच मजेदार बातचीत हो रही है।''

    वहीं टेनिस एल्बॉ की दिक्कत की बात करें तो ये अक्सर खिलाड़ियों में पाई जाती है क्योंकि उनकी मांसपेशियां खिंच जाती हैं। इसमें कोहनी में सूजन आ जाती है और अगर ध्यान न दिया जाए तो बाद में बहुत दर्द होता है।