फिल्म 'हेट स्टोरी 4 के ये डायलॉग्स सुन कर आप अपना माथा पीटने लगेंगे !
‘हेट स्टोरी’ सीरीज की चौथी फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ आज रिलीज़ हो गई है। फिल्म में उर्वशी रौतेला, करण वाही और विवान भटेना लीड एक्टर्स हैं। फिल्म का ट्रेलर देख कर तो हम समझ ही चुके थे कि ये कहानी ऐसे दो भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती हैं जिन्हें एक ही लड़की उर्वशी रौतेला से प्यार हो जाता है। लेकिन फिल्म में इस कहानी के अलावा भी बहुत कुछ है। एक बड़ा ट्विस्ट जो फिल्म देखने के बाद ही समझ आएगा।
वैसे तो फिल्म बहुत फीकी है लेकिन कुछ डायलॉग्स हैं जो आपको फिल्म से बांधे रखेंगे। ये डायलॉग्स बोले तो सीरियस मूड में गए हैं लेकिन आपके पास हंसने के अलावा कोई और आप्शन नहीं होगा।
फिल्म में गुलशन ग्रोवर जैसे एक्टर्स को भी कुछेक डायलॉग बोलने के लिए रखा है। वो एक सीन के दौरान अपने बड़े बेटे से कहते हैं “मैंने तुमसे तुम्हारे छोटे भाई की पैंट की ज़िप पर ध्यान देने को क्या कहा, तुम तो अपने पायजामे का नाडा ढीला करके चल पड़े”
“छोटे भईया तो छोटे भईया बड़े भईया ताता थईया” अब ऐसे डायलॉग को सुनकर आप हंसोगे के नहीं !
“तुम लोगो की फैमिली तो सब कुछ साथ-साथ करती है, ईट टूगैदर, स्लीप टूगैदर पूरा हम साथ-साथ है न” कितना संस्कार भरे हैं इस फिल्म में।
“द्रौपती के तो पांच पांडव थे, मेरे तो दो हैं” अब यहां भी महाभारत होगी क्या ?
“मैं प्यार में अंधा नहीं बर्बाद हो गया हूं”
“पता नहीं मेरे होंठों को तुमने क्या रिश्वत दे दी है, ये मेरे नहीं तुम्हारी सुनते हैं” ... अब क्या ही बोला जाए !
“मोहब्बत में जान देने के वादे होते हैं....लेकिन नफरत में जान लेने के इरादे होते हैं”
“कहानी बिल्कुल जिंदगी की तरह होती है....शुरू होती है आखिर में खत्म होने के लिए....और दोनों के अंत का फैसला शुरुआत में ही तय होता है”
“खुद सपने नहीं देखता...पर ...औरों के सपने ज़रूर साकार करता हूं” इन्हें सपने देखना भी नहीं चाहिए !
“उसके अन्दर का रावन जाग गया तो हमारी लंका को जला देगा”
“लाशें रिश्वत नहीं लेती...क्योंकि कफ़न को जेब नहीं होती”
“चोर और आशिक में एक फर्क होता है ...चोर चुराई हुई चीज वापस नहीं लौटाता....और आशिक चुराए हुए दिल के बदले अपना दिल छोड़ जाता है”
“तुम्हारे भाई को तुम्हारे माँ-बाप ने कुछ ज़्यादा ही संस्कार दे दिए थे और इसी के चक्कर में इतनी जल्दी उसका अंतिम संस्कार हो गया”