उत्तर प्रदेश पुलिस को भी आया 'ड्रीम गर्ल' पूजा पर प्यार, आयुष्मान की फिल्म के सीन से दिया ये मैसेज!

    उत्तर प्रदेश पुलिस को भी आया 'ड्रीम गर्ल' पूजा पर प्यार

    उत्तर प्रदेश पुलिस को भी आया 'ड्रीम गर्ल' पूजा पर प्यार, आयुष्मान की फिल्म के सीन से दिया ये मैसेज!

    आयुष्मान खुराना की फ़िल्में लोगों के लिए अच्छे मैसेज से भरी होती हैं। हालांकि उनकी नयी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ पूरी तरह से कॉमेडी भरा एंटरटेनमेंट है मगर उत्तरप्रदेश पुलिस ने इसमें भी मैसेज खोज निकाला है। दरअसल, ‘ड्रीम गर्ल’ में आयुष्मान एक ऐसे लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो लड़कियों की आवाज़ निकाल लेता है और उसके इस टैलेंट की वजह से उसे रामलीला में सीता का किरदार निभाने को मिलता है। 

    उत्तरप्रदेश पुलिस ने ‘ड्रीम गर्ल के ट्रेलर से एक सीन को, सोशल मीडिया पर फेक आई डी के प्रति जागरूकता लाने के लिए इस्तेमाल किया है। उत्तरप्रदेश पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘#SocialMedia पर अंजान लोगों की फ्रेन्ड रिक्वेस्ट 'accept' न करें, चाहे वो #AngelPriya हो या #AngelPooja। सतर्कता ही समझदारी है।’

    इस छोटे से विडियो में स्क्रीन पर ‘फ्रेंड रिक्वेस्ट’ का नोटिफिकेशन आता दिखता है और स्क्रीन पर सीता बने आयुष्मान लड़की की आवाज़ में कहते हैं, ‘प्रभु आप आ गए।’ आपको बता दें कि फेसबुक पर नकली आई डी बनाकर अपराध करने की खबरें आए दिन आती रहती हैं। और लड़की की आई डी बनाकर लड़कों को बरगलाना सोशल मीडिया पर एक पुराना खेल है।

    इस मामले ‘एंजेल प्रिया’ नाम एक मशहूर जुमला बन चुका है। यूपी पुलिस ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘सोशल मीडिया पर ड्रीम गर्ल बने आयुष्मान बनने की सोचें भी नहीं।’ 

    उत्तरप्रदेश पुलिस का ट्विटर हैंडल अपने चटपटे ट्वीट के ज़रिए लोगों को मैसेज देने के लिए काफी मशहूर है। आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ आज सिनेमा घरों में रिलीज़ हो रही है। इसमें आयुष्मान के साथ नुशरत भरूचा, मनजोत सिंह, अन्नू कपूर और विजय राज़ जैसे कलाकार हैं।