रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की वैनिटी वैन कोविड ड्यूटी में लगी मुंबई पुलिस के लिए हो रही इस्तेमाल

    रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की वैनिटी वैन कोविड ड्यूटी में लगी

    रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की वैनिटी वैन कोविड ड्यूटी में लगी मुंबई पुलिस के लिए हो रही इस्तेमाल

    बॉलीवुड इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर के चलते थम गया है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स को दी जाने वाली वैनिटी वैन का इस्तेमाल अब कोविड ड्यूटी में हो रहा है। वैनिटी वैन के मालिक केतन रावल जो पिछले दो सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री को वैनिटी वैन की सर्विस दे रहे हैं, वो कोविड ड्यूटी में लगी मुंबई पुलिस के लिए मदद को आगे आए हैं।

    ईटाइम्स को उन्होंने बताया, ''रोहित शेट्टी की 'सर्कस', संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और आनंद एल राय की 'रक्षा बंधन' की वैन्स को मुंबई पुलिस की सर्विस में लगा दिया है।''

    हाल ही में रावल के पास थाणे पुलिस कमिश्नर का कॉल आया था और उसके बाद उन्होंने 10 वैनिटी वैन को पुलिस और कान्सटेबल की सर्विस में लगाया। 6 वैन्स वो पहले ही मुहैया करा चुके थे। रावल ने कहा, ''मेने मुंबई पुलिस की सर्विस में तमाम वैनिटी वैन्स लगा रखी है, वो फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं। पिछले साल हमने ये महिला अधिकारियों को मुहैया कराई थी जो फील्ड ड्यूटी पर थीं और जिन्हें आराम की जरूरत, वॉशरूम इस्तेमाल करना होता और जो घर जाने से पहले चेंज करती थी वो इनका इस्तेमाल करती थीं।''

    केतन राव बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स कंगना रनौत, तापसी पन्नू, शिल्पा शेट्टी और जॉन अब्राहम जैसे को भी वैनिटी वैन देते हैं।