नागरिकता संशोशन कानून मामले पर सिर्फ इसलिए चुप्पी साधे बैठे थे वरुण धवन, अब बताई सच्चाई !

    CAA मामले पर सिर्फ इसलिए चुप्पी साधे बैठे थे वरुण धवन

    नागरिकता संशोशन कानून मामले पर सिर्फ इसलिए चुप्पी साधे बैठे थे वरुण धवन, अब बताई सच्चाई !

    देश में नागरिकता संशोधन कानून पर गुस्सा जताया जा रहा है। अलग अलग शहरों में लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं। राजधानी दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में तो पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी हो रहे है। देश में बने इस माहौल पर लोग अपनी राय रख रहे हैं। इस मामले पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से भी लोग सामने आये हैं।

    अब नागरिकता संशोधन कानून मामले पर जब वरुण धवन से उनकी चुप्पी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ़ किया कि वप अभी तक इस मामले पर चुप क्यों हैं। वरुण ने अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी के ट्रेलर लांच पर मीडिया से बात करते हुए कहा ‘ज्यादातर लोग आज सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया करते हैं, लेकिन पूरा भारत ट्विटर पर है क्या? ”

    नागरिकता संशोशन कानून मामले पर सिर्फ इसलिए चुप्पी साधे बैठे थे वरुण धवन, अब बताई सच्चाई !

    उन्होंने आगे कहा, “ देश में क्या हो रहा है (मीडिया में) बताया जा रहा है। मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता क्योंकि इस मामले से जुड़ी अलग अलग बातें घूम रही हैं। अभी हम यहां मुंबई में बैठे हैं, देश के अन्य हिस्सों में भी कुछ चीजें हो रही हैं। जब तक हम इसे देख नहीं पाते और जो हो रहा है, उसके बारे में पूरी तरह से पता नहीं लगाते हैं, तब तक प्रतिक्रिया करना हमारे लिए गलत होगा। शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ किसी भी तरह के बल का प्रयोग गलत था। हम सहमत हैं कि गलत है। यह एक संवेदनशील मामला है। सबसे आसान बात है कि किसी को कुछ लिखकर या बोलकर उसे फटकार देना। एक पब्लिक पर्सनालिटी होने के नाते इस बारे में कुछ भी कहने से पहले मामले को सही से जांचने की जरूरत है। मैं किसी डर से नहीं बोल रहा हूं। यह मेरा देश है और मुझे जिम्मेदार होने की जरूरत है।’

    बता दें, वरुण धवन ने साफ़ कर दिया है कि देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो हे बवाल पर वो सिर्फ इसलिए चुप हैं क्योंकि उन्हें सभी कुछ भी सही गलत बोलने से पहले इस मामले के तह तक जाने की जरूरत है।