वरुण और नताशा 24 जनवरी को करेंगे शादी, अलीबाग में होगी धमाकेदार पंजाबी वेडिंग: रिपोर्ट्स!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड फैंस को बधाई। आखिरकार 2021 की पहली बॉलीवुड शादी होने जा रही है। वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की डेट सामने आ गई है। स्कूल के समय से एक दूसरे के साथ रहे वरुण और नताशा 24 जनवरी को शादी करने जा रहे हैं। उनके परिवार और करीबी बड़ी धमाकेदार शादी के लिए तैयार हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण धवन के मम्मी-पापा ने लोगों को 22 जनवरी से 25 जनवरी की डेट्स ब्लॉक रखने के लिए कह दिया है। बताया जा रहा है की संगीत 22 और मेहँदी 23 जनवरी को होने वाली है।
View this post on Instagram
शादी में कुछ ही दिन बचे हैं और इसीलिए तैयारियां पूरे ज़ोर-शोर से की जा रही हैं। धवन परिवार के करीबी एक सूत्र ने रिपोर्ट में बताया, ‘मुझे बीएस एक ई-इनवाइट मिला ही है और मैं खुश हूँ कि आखिरकार ये हो रहा है। आप शायद डेविड धवन के बेटे वरुण धवन की शादी अटेण्ड करने के लिए बॉलीवुड के कई लोगोंकों अलीबाग जाते हुए देख पाएंगे। ये एक धमाकेदार पंजाबी शादी होने वाली है जिसमें शादी की सारी रस्में होंगी’। आपको बता दें कि वरुण ने हाल ही में फिल्मफेयर मैगज़ीन को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि वो माहौल सही होने का इंतज़ार कर रहे हैं मगर 2021 में ही हाड़ी करेंगे।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें