वरुण धवन और श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' अब 2021 के लिए टली? ये है वजह...

    वरुण धवन की फिल्म 'इक्कीस' अब 2021 के लिए टली?

    वरुण धवन और श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' अब 2021 के लिए टली? ये है वजह...

    इस साल की शुरुआत में जब वरुण धवन ने अनाउंस किया कि वो फिर से डायरेक्टर श्रीराम राघवन के साथ काम करने जा रहे हैं, तो जनता इसके लिए खूब एक्साइटेड हो गयी क्योंकि राघवन ने ही वरुण को उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘बदलापुर’ दी थी। वरुण और राघवन के इस नए प्रोजेक्ट का नाम है ‘इक्कीस’ और इसकी कहानी परम वीर चक्र विजेता अरुण खेतरपाल के जीवन पर आधारित है जो 1971 में भारत-पाकिस्तान के युद्ध में, मात्र 21 साल की उम्र में शहीद हो गए थे।

    स्ट्रीट डांसर 3डी की रिलीज़ के बाद ये वरुण की पहली फिल्म होती जिसपर काम शुरू होता। लेकिन कोरोना वाला लॉकडाउन शुरू हो गया और कई फिल्मों की तरह ‘इक्कीस’ भी लटक गई। लेकिन हाल ही में जब इस फिल्म का शूट दोबारा शुरू हुआ तो लोगों को उम्मीद बंधी कि ये जल्द ही तैयार होके दर्शकों के सामने होगी। लेकिन अब खबर आ रही हा कि ये फिल्म अगलोए साल के लिए टाल दी गई है।

    एक सूत्र ने पिंकविला को बताया, ‘श्रीराम की फिल्म एक बड़ा वॉर-ड्रामा है जिसका शूट भारत के अलग-अलग हिस्सों में बहुत बड़े तरीके से किया जाना है। साथ ही, इसमें कई एक्टर्स की ज़रूरत पड़ेगी क्योंकि ये भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी एक पीरियड फिल्म है। सेट पर अधिकतम 50 लोगों को रखने की गाइडलाइन के बीच इसे शूट करना सही नहीं है। हालांकि, CGI एक ऑप्शन हो सकता है, लेकिन श्रीराम अपनी स्टोरी-टेलिंग से समझौता नहीं करना चाहते। इस फिल्म के हाल-फिलहाल शुरू होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अब ये 2021 के सेकंड हाफ में ही हो पाएगी।’