कंफर्म: वरुण धवन अपनी पहली बायोपिक में लेफ्टीनेंट अरुण खेत्रीपाल का करेंगे रोल

    कंफर्म: वरुण पहली बायोपिक में लेफ्टीनेंट अरुण खेत्रीपाल का करेंगे रोल

    कंफर्म: वरुण धवन अपनी पहली बायोपिक में लेफ्टीनेंट अरुण खेत्रीपाल का करेंगे रोल

    वरुण धवन को हमने कई अलग अलग रोल में देखा है। कई किरदार उन्होंने निभाए हैं, लेकिन उनको कभी रियल कैरेक्टर या कोई बायोपिक करते नहीं देखा गया। लेकिन फैंस के लिए उनका ये सपना भी सच होने जा रहा है। वरुण की अगली फिल्म 1971 की लड़ाई के हीरो रहे अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर होगी। उन्होंने इस बायोपिक के लिए हां कर दिया है।


    मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण अपने बदलापुर डायरेक्टर श्रीराम राघवन के साथ दोबारा इस फिल्म में काम करेंगे। इस फिल्म में वो काम करने के लिए क्यों राजी हुए इस पर एक्टर ने कहा, ''जब मैंने अरुण खेत्रपाल की कहानी सुनी, तो मैं हैरान था कि क्या वाकई में ऐसा हो सकता है! मैं समझ गया है कि डीनू (दिनेश विजन) और श्रीराम इस फिल्म के लिए क्यों इतने उत्सुक हैं। जब मैं अरुण के भाई मुकेश से मिला, मैं हिल गया। मेरा भी एक भाई है और मैं नहीं समझ सकता है कि वो किस स्थिति से गुजर रहे हैं।''


    वरुण को पूरा विश्वास है कि वो लेफ्टीनेंट अरुण और उनकी कहानी के साथ न्याय करेंगे। उन्होंने कहा, ''ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे ठीक से पेश करें। ये मेरे कैरियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है और मैं दोबारा श्रीराम के साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक हूं। मुझे उम्मीद है कि स्क्रीन पर ये स्टोरी देखकर हर भारतीय को गर्व महसूस होगा।''

    बात करें वरुण की बाकी फिल्मों की तो वह स्ट्रीट डांसर 3डी में श्रद्धा के साथ नजर आएंगे वहीं, उनकी दूसरी फिल्म सारा अली खान के साथ कुली नंबर 1 है।