वेटरन एक्टर चंद्रशेकर का निधन, रामायण समेत तमाम फिल्मों में कर चुके थे काम

    वेटरन एक्टर चंद्रशेकर का निधन

    वेटरन एक्टर चंद्रशेकर का निधन, रामायण समेत तमाम फिल्मों में कर चुके थे काम

    वेटरन एक्टर चद्रशेखर का बुधवार को निधन हो गया। 98 वर्ष के एक्टर ने मुंबई में अंधेरी स्थित अपने घर पर सुबह 7 बजे अंतिम सांसे ली हैं। वो काफी समय से बीमार भी है। वो 50 और 60 के दशक में काफी मशहूर थे। आज ही उनका अंतिम संस्कार बुधवार शाम 3 बजे विले पार्ले श्मशान घाट में होगा।

    उनके निधन की खबर पर उनके पोते विशाल ने उनसे बात की है और कहा, "दादाजी नींद में शांतिपूर्वक तरीके से चल बसे। उन्हें किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी। तेज बुखार आने के चलते पिछले हफ्ते गुरुवार के दिन उन्हें मुम्बई के जुहू स्थित क्रिटी केयर अस्पताल में दाखिल कराया गया था मगर बुखार उतर जाने के बाद हम उन्हें एक दिन में ही वापस घर ले आए थे। उनकी इच्छा थी ऐसे नाजुक वक्त में वो परिवार वालों के साथ ही अपने आखिरी दिन बिताएं। उनकी इसी ख्वाहिश के चलते हम उन्हें अस्पताल से घर ले आए थे।"

    वेटरन एक्टर चंद्रशेकर का निधन, रामायण समेत तमाम फिल्मों में कर चुके थे काम

    रामायण में उन्होंने राजा दशरथ के महामंत्री सुमंत का किरदार निभाया था। उन्होंने एक जूनियर आर्टिस्ट से लेकर हीरो बनने तक का सफर तय किया था। उन्होंने पहली बार वी. शांताराम की फिल्म सुरंग (19530) में हीरो का रोल किया था। कवि, मस्ताना, बरादरी, काली टोपी लाल रूमाल नाम की फिल्मों में वो बतौर हीरो नजर आए थे। लेकिन बाद में उन्होंने साइड रोल भी किया था। वह अजनबी, महबूबा, अलग-अलग, शक्ति, शराबी, डिस्को डांसर, नमक हलाल, द बर्निंग ट्रेन संसार जैसी फिल्मों में नजर आए थे।